Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाक को भेजे जाने लगे जूते-चप्‍पल, जब इस नेता का ट्वीट हुआ वायरल

पाक को भेजे जाने लगे जूते-चप्‍पल, जब इस नेता का ट्वीट हुआ वायरल

पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए बीजेपा नेता ने चप्पल ऑर्डर किया

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
बीजेपी नेता ने पाक हाईकमीशन भेजने के लिए दिया चप्पलों का ऑर्डर
i
बीजेपी नेता ने पाक हाईकमीशन भेजने के लिए दिया चप्पलों का ऑर्डर
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव की पत्नी और उनकी मां के साथ हुए व्यवहार को लेकर भारत में आम लोगों में काफी नाराजगी है. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा का भी रिएक्शन आया है, जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने एक जोड़ी चप्पल का ऑर्डर दिया है, जो वो विरोध के तौर पर पाकिस्तान हाई कमीशन को सौंपना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कर वो इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के साथ हुए बुरे व्यवहार का बदला लेना चाहते हैं.

#JutaBhejoPakistan ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड

बग्गा ने ट्वीट कर अपने ऑनलाइन ऑर्डर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. उन्होंने अपने फाॅलोवर्स से रिक्वेस्ट किया कि जाधव के परिवार के अपमान के विरोध में उन्हें भी पाकिस्तान के लिए चप्पल खरीदनी चाहिए.

बग्गा ने ट्वीट कर कहा, "पाकिस्तान हमारी चप्पलें चाहता है. चलिए, उन्हें चप्पलें देते हैं. मैंने पाकिस्तान उच्चायोग को भेजने के लिए चप्पलें ऑर्डर की हैं. मैं हर किसी से पाकिस्तान के लिए चप्पल खरीदने का अनुरोध करता हूं. चप्पल ऑर्डर करने के बाद उसका स्क्रीनशॉट #JutaBhejoPakistan के साथ ट्वीट करें."

बग्गा की इस मुहिम के सपोर्ट में कई लोग आ गये हैं और उन्होंने पाकिस्तान को जूता भेजना शुरू कर दिया है. इस अभियान को शुरू होने के मात्र तीन घंटे में ही 100 से अधिक जूते-चप्पल भेजे जा चुके थे. लोग अपने आॅर्डर स्लिप का स्क्रीनशाॅट ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर #JutaBhejoPakistan  के साथ ही  #JutaChorPakistan भी ट्रेंड कर रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाक ने उतरवाए थे जूते

पाकिस्तानी विदेश विभाग में सोमवार को जाधव की मां और पत्नी को जाधव से मिलने से पहले अपने कपड़े बदलने, चूड़ियां, मंगलसूत्र उतारने के लिए कहा गया था. पाकिस्तान अधिकारियों ने ये कहते हुए चेतनकुल के जूते वापस नहीं किए कि उसमें कुछ मेटलिक आॅब्जेक्ट लगा है.

पाकिस्तानी अधिकारियों के जाधव की मां अवंति और पत्नी चेतनकुल के साथ किए गए उनके व्यवहार के बाद बीजेपी नेता का ये रिएक्शन आया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Dec 2017,07:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT