Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान का गाना कॉपी करने के लिए BJP के विधायक का उड़ा मजाक

पाकिस्तान का गाना कॉपी करने के लिए BJP के विधायक का उड़ा मजाक

राजा सिंह ने पाकिस्तान के एंथम की कॉपी कर एक गाना बनाया है, जो उन्होंने भारतीय सेना को समर्पित किया है

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
राजा सिंह ने पाकिस्तान के एंथम की कॉपी कर एक गाना बनाया है, जो उन्होंने भारतीय सेना को समर्पित किया है
i
राजा सिंह ने पाकिस्तान के एंथम की कॉपी कर एक गाना बनाया है, जो उन्होंने भारतीय सेना को समर्पित किया है
(फोटो: Twitter/Video Screenshot)

advertisement

तेलंगाना से बीजेपी विधायक ठाकुर राजा सिंह की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ रही है. वजह है पाकिस्तान के एंथम की कॉपी कर एक गाना बनाना, जो उन्होंने भारतीय सेना को समर्पित किया है.

ठाकुर राजा सिंह लोध, तेलंगाना विधानसभा में बीजेपी की टिकट पर गोशामहल से विधायक चुनकर गए हैं. राजा सिंह ने 12 अप्रैल को ट्वीट किया. ‘’मेरा नया गाना 14 अप्रैल को 11:45 बजे रिलीज होगा. श्री रामनवमी के मौके पर रिलीज होगा. ये गाना भारतीय सेना को समर्पित है.’’

हालांकि, राजा सिंह ने गाने का एक छोटा हिस्सा ही शेयर किया था. लेकिन बहुत लोगों ने इस बात को सामने लाने की कोशिश की कि ये पाकिस्तान के एक एंथम की कॉपी है. पाकिस्तान का ये गाना इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) ने पाकिस्तान दिवस पर रिलीज किया था. ये विभाग पाकिस्तान सैन्य बल की मीडिया विंग है, इस गाने का टाइटल 'पाकिस्तान जिंदाबाद' है जिसे साहिर अली बग्गा ने लिखा है.

पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि ‘‘खुशी हुई कि आपने कॉपी किया लेकिन पाकिस्तान से सच बोलना भी कॉपी करें.’’

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ये ट्वीट पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के संदर्भ में था.

इसके बाद तो कई लोग ट्विटर पर आ गए और गाना कॉपी करने के लिए राजा सिंह का मजाक उड़ाने लगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Apr 2019,11:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT