advertisement
बीजेपी के नेताओं में नाम बदलने को लेकर एक अलग ही तरह की कंपीटिशन चल रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तो नाम बदलने के माहिर माने जाते हैं अब इसी कड़ी में एक नया नाम सामने आ गया है. बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) का नाम बदलकर पीएम मोदी के नाम पर MNU रखने का सुझाव दे डाला है.
अब सोशल मीडिया पर लोग चटखारे ले रहे हैं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बयान को गंभीरता से ले रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये हंसराज समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं को नाम बदलने में मजा आने लगा है क्या....
एक यूजर ने कहा है, ये वही हैं जो कहते हैं कि बांग्लादेश फॉर्मेशन के बारे में उन्हें पता नहीं क्योंकि वो बच्चे थे
कई यूजर्स को ऐसा लगता है कि हंसराज हंस को जेएनयू का फुलफॉर्म तक नहीं पता है....
कुछ यूजर्स इसपर लगातार चटखारे लिए जा रहे हैं....
हंसराज हंस ने कश्मीर के हालात के लिए 'बुजुर्गों की गलतियों' को जिम्मेदार ठहराया और पूछा कि JNU में J का मतलब क्या है...
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने को हंसराज हंस ने अच्छा फैसला बताया. बीजेपी सांसद ने कहा कि कश्मीर अब वाकई जन्नत बनने जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)