Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हंसराज ने कहा-JNU से जवाहर हटाओ, लोग पूछ रहे- MNU का फुलफॉर्म बताओ

हंसराज ने कहा-JNU से जवाहर हटाओ, लोग पूछ रहे- MNU का फुलफॉर्म बताओ

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) का नाम बदलकर पीएम मोदी के नाम पर MNU रखने का सुझाव आया है

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
बीजेपी के नेताओं में नाम बदलने को लेकर एक अलग ही तरह की कंपीटिशन चल रही है.
i
बीजेपी के नेताओं में नाम बदलने को लेकर एक अलग ही तरह की कंपीटिशन चल रही है.
null

advertisement

बीजेपी के नेताओं में नाम बदलने को लेकर एक अलग ही तरह की कंपीटिशन चल रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तो नाम बदलने के माहिर माने जाते हैं अब इसी कड़ी में एक नया नाम सामने आ गया है. बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) का नाम बदलकर पीएम मोदी के नाम पर MNU रखने का सुझाव दे डाला है.

अब सोशल मीडिया पर लोग चटखारे ले रहे हैं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बयान को गंभीरता से ले रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स पूछ रहे हैं कि ये हंसराज समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं को नाम बदलने में मजा आने लगा है क्या....

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक यूजर ने कहा है, ये वही हैं जो कहते हैं कि बांग्लादेश फॉर्मेशन के बारे में उन्हें पता नहीं क्योंकि वो बच्चे थे

कई यूजर्स को ऐसा लगता है कि हंसराज हंस को जेएनयू का फुलफॉर्म तक नहीं पता है....

कुछ यूजर्स इसपर लगातार चटखारे लिए जा रहे हैं....

हंसराज हंस ने कहा क्या था?

हंसराज हंस ने कश्‍मीर के हालात के लिए 'बुजुर्गों की गलतियों' को जिम्‍मेदार ठहराया और पूछा कि JNU में J का मतलब क्‍या है...

‘ये जेएनयू... जे का मतलब, उन्हीं की वजह से कुछ हुआ था? मैं तो कहता हूं, इसका नाम रख दो.. एमएनयू... मोदी जी के नाम पर भी कुछ होना चाहिए. जो मुश्किल था, नामुमकिन था, उन्होंने वो कर के दिखाया है. इसलिए कहते हैं मोदी है तो मुमकिन है.’

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने को हंसराज हंस ने अच्छा फैसला बताया. बीजेपी सांसद ने कहा कि कश्मीर अब वाकई जन्नत बनने जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT