advertisement
बीजेपी प्रवक्ता ने एक कथित टूलकिट को कांग्रेस का बताकर ट्वीट किया. आरोप लगाया कि कांग्रेस इसके जरिए देश और मोदी को बदनाम करने की साजिश रच रही थी. अब ट्विटर ने इस ट्वीट को मैनिपुलेटेड बता दिया है. आसान शब्दों में कहें इसका मतलब ये हुआ कि ये झूठ हो सकता है. लेकिन ये होने से पहले बीजेपी के तमाम नेताओं, मंत्रियों ने कांग्रेस पर टूलकिट रचने के आरोप लगा दिए थे. ट्विटर के एक्शन पर हम संबित पात्रा पर हर तरफ से हमले हो रहे हैं.
जब से ट्विटर ने ये कदम उठाया है उसके बाद से संबित पात्रा की जमकर आलोचना हो रही है और कई लोग मजाक भी बना रहे हैं. कांग्रेस के रिसर्च विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा ने स्क्रीनशॉट शेयर किया और संबित पात्रा पर तंज कसते हुए उन्हें 'डॉक्टर्ड पात्रा' कहा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चढ्ढा ने संबित के ट्वीट को कोट रीट्वीट करते हुए लिखा- 'मैनिपुलेटेड मीडिया'
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
लंबे वक्त तक कांग्रेस के प्रवक्ता रहे संजय झा ने भी ट्विटर पर लिखा कि- 'खुलासा हो गया है. अब कांग्रेस को मानहानी का केस करना चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग रखनी चाहिए'
ट्विटर की सिंथेटिक और मैनिपुलेटेड मीडिया पॉलिसी के मुताबिक, ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए कंटेंट को अगर भ्रामक या तोड़-मरोड़कर पेश किया गया पाता है तो उसे रेड-फ्लैग कर देता है और उस पोस्ट के नीचे ‘Manipulated Media’ लिखा होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)