Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संबित के 'झूठे' टूलकिट ट्वीट पर बरसी कांग्रेस- 'रंगे हाथ पकड़े गए'

संबित के 'झूठे' टूलकिट ट्वीट पर बरसी कांग्रेस- 'रंगे हाथ पकड़े गए'

कइयों ने ट्विटर पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का बनाया मजाक

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
<div class="paragraphs"><p>प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस डॉक्यूमेंट का एक हिस्सा ट्विटर पर डाला था</p></div>
i

प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस डॉक्यूमेंट का एक हिस्सा ट्विटर पर डाला था

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

बीजेपी प्रवक्ता ने एक कथित टूलकिट को कांग्रेस का बताकर ट्वीट किया. आरोप लगाया कि कांग्रेस इसके जरिए देश और मोदी को बदनाम करने की साजिश रच रही थी. अब ट्विटर ने इस ट्वीट को मैनिपुलेटेड बता दिया है. आसान शब्दों में कहें इसका मतलब ये हुआ कि ये झूठ हो सकता है. लेकिन ये होने से पहले बीजेपी के तमाम नेताओं, मंत्रियों ने कांग्रेस पर टूलकिट रचने के आरोप लगा दिए थे. ट्विटर के एक्शन पर हम संबित पात्रा पर हर तरफ से हमले हो रहे हैं.

ट्विटर का 'मेनिप्युलेटेड मीडिया' का मार्क

(फोटो- स्क्रीनशॉट ट्विटर)

जब से ट्विटर ने ये कदम उठाया है उसके बाद से संबित पात्रा की जमकर आलोचना हो रही है और कई लोग मजाक भी बना रहे हैं. कांग्रेस के रिसर्च विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा ने स्क्रीनशॉट शेयर किया और संबित पात्रा पर तंज कसते हुए उन्हें 'डॉक्टर्ड पात्रा' कहा.

आपकी बकवास बहुत हुई. आप जैसे झुठैले की विश्वसनीयता कुछ नहीं है. इस्तीफा दे दो.
राजीव गौड़ा, कांग्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चढ्ढा ने संबित के ट्वीट को कोट रीट्वीट करते हुए लिखा- 'मैनिपुलेटेड मीडिया'

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

लंबे वक्त तक कांग्रेस के प्रवक्ता रहे संजय झा ने भी ट्विटर पर लिखा कि- 'खुलासा हो गया है. अब कांग्रेस को मानहानी का केस करना चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग रखनी चाहिए'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कइयों ने किए मजाकिया ट्वीट

क्या है ट्विटर का मैनिपुलेटेड मीडिया?

ट्विटर की सिंथेटिक और मैनिपुलेटेड मीडिया पॉलिसी के मुताबिक, ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए कंटेंट को अगर भ्रामक या तोड़-मरोड़कर पेश किया गया पाता है तो उसे रेड-फ्लैग कर देता है और उस पोस्ट के नीचे ‘Manipulated Media’ लिखा होता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 May 2021,05:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT