advertisement
प्रकाश झा की फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' को सेंसर बोर्ड ने प्रमाणित करने से इनकार कर दिया है. सर्टिफिकेट नहीं देने का सेंसर बोर्ड ने जो कारण बताया है वो हैरान करने वाला है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पत्र में लिखा है -
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या किसी फिल्म को महज इसलिए सर्टिफिकेट नहीं दिया जा सकता क्योंकि वह महिलाओं पर बेस्ड है? फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने सेंसर बोर्ड के फैसले की आलोचना की है उन्होंने कहा 'मेरा मानना है कि हमारी फिल्म को प्रमाणित करने से इनकार करने का फैसला महिलाओं के अधिकारों पर एक हमला है'
आपको बता दें कि फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में छोटे शहरों में रहने वाली 4 महिलाओं की कहानी दिखाई गई है. ये महिलाएं अपनी यौन इच्छाओं को खुलकर जाहिर करती नजर आ रही हैं. लिंग समानता पर बनी इस फिल्म को देश विदेश के फिल्म फेस्टिवल्स में कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. मुंबई फिल्म फेस्टिवल में इसे ऑक्सफैम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी ये बहस का मुद्दा बन गया है. ट्विटर पर यूजर्स इसे सेंसर बोर्ड का पक्षपात भरा रवैया बता रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)