Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जलवायु के लिए रोती बच्ची को देख हंसते लोगों पर भड़के ट्विटर यूजर

जलवायु के लिए रोती बच्ची को देख हंसते लोगों पर भड़के ट्विटर यूजर

ग्रेटा की स्पीच वायरल होने के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने उनकी आलोचना की

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
ग्रेटा की स्पीच वायरल होने के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने उनकी आलोचना की
i
ग्रेटा की स्पीच वायरल होने के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने उनकी आलोचना की
(फोटो: AP, Twitter)

advertisement

16 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र हेडक्वार्टर्स में क्लाइमेट चेंज पर भाषण दिया. अपने भाषण में ग्रेटा ने दुनियाभर के नेताओं पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया. एस्पर्गर सिंड्रोम से पीड़ित ग्रेटा के इस भाषण की सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने तारीफ की, लेकिन एक सेक्शन ऐसा भी है, जिसे ग्रेटा का पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए लड़ना अच्छा नहीं लग रहा है.

ग्रेटा की स्पीच वायरल होने के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने उनकी आलोचना की. एक सिंड्रोम से पीड़ित बच्ची की इतनी पॉवरफुल स्पीच कुछ लोगों को ओवरएक्टिंग लगी.

दुनिया को पर्यावरण के लिए जागरुक कर रही ये 16 साल की लड़की किसी को इरिटेटिंग लगी तो किसी को ओवररेटेड.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूजर्स ने दिया ग्रेटा की आलोचना करने वालों को जवाब

हालांकि ग्रेटा की आलोचना करने वाले इन लोगों को बाकी सोशल मीडिया यूजर्स ने अच्छे से जवाब दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘ग्रेटा थनबर्ग को एस्पर्जर सिंड्रोम है. वो 16 साल की हैं और क्लाइमेट चेंज को लेकर हमें जागरुक करने के लिए वो पूरी कोशिश कर रही हैं. ये काफी शर्मनाक है कि कुछ लोग उन्हें इरिटेटिंग कहते हुए ट्वीट कर रहे हैं.’

एक यूजर ने अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा, ‘वास्तव में ऐसे लोग हैं जो पृथ्वी को बचाने के लिए एक बच्ची पर गुस्सा कर रहे हैं, लेकिन इसे नष्ट करने की कोशिश करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति पर नहीं.’

‘हम ऐसे समय में जी रहे हैं जहां एडल्ट एक 16 साल की लड़की से डरे हुए हैं क्योंकि वो उन्हें आईना दिखा रही हैं.’
एक यूजर ने लिखा

ग्रेटा को मिला प्रियंका चोपड़ा, रोहित शर्मा का साथ

‘’मुझे इस वक्त यहां नहीं, बल्कि स्कूल में होना चाहिए था. आप सब हम युवाओं के पास उम्मीद के लिए आए. आपकी हिम्मत कैसे हुई? आपने अपने खोखले शब्दों से मेरे सपने चुरा लिए, मेरा बचपन चुरा लिया. फिर भी मैं भाग्यशाली हूं, लोग त्रस्त हैं, लोग मर रहे हैं. पूरा ईको सिस्टम तबाह हो रहा है.’’
ग्रेटा ने संयुक्त राष्ट्र में अपनी स्पीच में कहा

ग्रेटा की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने लिखा, ‘ग्रेटा आप प्रेरणा हैं. अब कोई बहाना नहीं बचा है. हमें भविष्य की पीढ़ियों को एक सुरक्षित पृथ्वी देनी है. बदलाव का समय अब आ गया है.’

प्रियंका चोपड़ा ने ग्रेटा को शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘अपनी जेनरेशन को साथ लाने और हमें ये बताने के लिए कि हमें अभी बहुत कुछ करना है, इसके लिए शुक्रिया ग्रेटा. आखिर में, हमारे पास केवल एक ही प्लैनेट है.’

ग्रेटा थनबर्ग स्वीडन की रहने वाली 16 साल की क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट हैं. अगस्त 2018 में उन्होंने स्वीडन की संसद के बाहर अपना विरोध शुरू किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT