advertisement
सोशल मीडिया का अस्तित्व भले ही बहुत पुराना न हो लेकिन इसकी जड़े गहरी हो चुकी हैं. आम आदमी से लेकर सिलेब्रिटी तक इसके खुमार में डूबे हुए हैं. हर कोई इसे अपने ढंग से इस्तेमाल कर रहा है.
कोई अपनी उपलब्धियां गिना रहा है तो कोई ज्ञान का तड़का लगाने में बिजी है. किसी को सुख-दुख साझा करने में सुकून मिलता है तो किसी को सिर्फ क्लिक के जरिए मौजूदगी दर्ज कराने में. सबका अपना-अपना अंदाज है.
लेकिन क्या कभी आपने सोशल मीडिया से जुड़े खतरों के बारे में सोचा है. नहीं! तो जान लीजिए, सोशल मीडिया एक दोधारी तलवार है. इसका कुशलता से उपयोग जहां आपको तरक्की की राह दिखा सकती है वहीं जरा सी चूक करियर भी तबाह कर सकती है. सोशल मीडिया पर कोई भी कंटेंट पोस्ट करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानते हैं:
कुछ लोग सोशल मीडिया पर जो दिल चाहे पोस्ट कर देते हैं. यह आदत आपकी छवि खराब करने के साथ-साथ करियर पर भी भारी पड़ सकती है.
किसी भी साइट पर प्रोफाइल फोटो पोस्ट करते समय यह जांच लें कि वह सोशल नेटवर्किंग साइट है या प्रोफेशनल नेटवर्किंग. अगर साइट प्रोफेशनल नेटवर्किंग की है तो उस पर बरमुडा पहने दोस्तों के साथ गपशप करती हुई फोटो न लगाएं. शांत-सौम्य छवि प्रस्तुत करने वाली फोटो लगाना ठीक रहता है.
करियर काउंसलर सुशील कुमार पारे कहते हैं, करियर नेटवर्किंग साइट पर हमेशा ऐसी चीजें पोस्ट करें जिन्हें देखकर भावी नियोक्ता के मन में एक गंभीर कैंडिडेट के रूप में आपकी छवि बने. जैसे दफ्तर में रूटीन वर्क के अलावा आपने कुछ इनोवेटिव किया है या आपको कोई अवॉर्ड मिला है तो उसके बारे में बता सकते हैं. अपनी इंडस्ट्री के बारे में कुछ अच्छा पढ़ा हो तो उसे शेयर कर सकते हैं. किसी अच्छी किताब पर कमेंट लिख सकते हैं. पसंदीदा विषय पर अपने विचार शेयर कर सकते हैं.
(करियर काउंसलर सुशील कुमार पारे से बातचीत पर आधारित)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)