Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोशल मीडिया पर धकाधक पोस्ट से नौकरी पर खतरा!इन बातों का रखें ध्यान

सोशल मीडिया पर धकाधक पोस्ट से नौकरी पर खतरा!इन बातों का रखें ध्यान

जॉब कर रहे हैं या उसकी तलाश में है तो ये बातें नजरंदाज न करें

वंदना अग्रवाल
सोशलबाजी
Updated:
सोशल मीडिया पर जरा संभलकर
i
सोशल मीडिया पर जरा संभलकर
(फोटो: iStock)

advertisement

सोशल मीडिया का अस्तित्व भले ही बहुत पुराना न हो लेकिन इसकी जड़े गहरी हो चुकी हैं. आम आदमी से लेकर सिलेब्रिटी तक इसके खुमार में डूबे हुए हैं. हर कोई इसे अपने ढंग से इस्तेमाल कर रहा है.

कोई अपनी उपलब्धियां गिना रहा है तो कोई ज्ञान का तड़का लगाने में बिजी है. किसी को सुख-दुख साझा करने में सुकून मिलता है तो किसी को सिर्फ क्लिक के जरिए मौजूदगी दर्ज कराने में. सबका अपना-अपना अंदाज है.

लेकिन क्या कभी आपने सोशल मीडिया से जुड़े खतरों के बारे में सोचा है. नहीं! तो जान लीजिए, सोशल मीडिया एक दोधारी तलवार है. इसका कुशलता से उपयोग जहां आपको तरक्की की राह दिखा सकती है वहीं जरा सी चूक करियर भी तबाह कर सकती है. सोशल मीडिया पर कोई भी कंटेंट पोस्ट करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानते हैं:

कमेंट करें मगर संभल कर, ये उदाहरण जान लें

कुछ लोग सोशल मीडिया पर जो दिल चाहे पोस्ट कर देते हैं. यह आदत आपकी छवि खराब करने के साथ-साथ करियर पर भी भारी पड़ सकती है.

हाल ही में एक दोस्त ने किस्सा सुनाया, एक एडवरटाइजिंग कंपनी में नए-नए आए एडवरटाइजिंग मैनेजर जब अपनी टीम के साथ महिलाओं के लिए उत्पाद बनाने वाली कंपनी के सामने प्रजेंटेशन देने पहुंचे तो क्लाइंट ने एक सोशल साइट पर महिलाओं के लिए किए गए उनके खराब कमेंट्स की ओर ध्यान दिलाया और आखिर में उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी. जल्द ही उनकी नौकरी चली गई. इसलिए सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले एक बार विचार जरूर कर लें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसी हो प्रोफाइल फोटो

किसी भी साइट पर प्रोफाइल फोटो पोस्ट करते समय यह जांच लें कि वह सोशल नेटवर्किंग साइट है या प्रोफेशनल नेटवर्किंग. अगर साइट प्रोफेशनल नेटवर्किंग की है तो उस पर बरमुडा पहने दोस्तों के साथ गपशप करती हुई फोटो न लगाएं. शांत-सौम्य छवि प्रस्तुत करने वाली फोटो लगाना ठीक रहता है.

करियर नेटवर्किंग साइट पर क्या पोस्ट करें

करियर काउंसलर सुशील कुमार पारे कहते हैं, करियर नेटवर्किंग साइट पर हमेशा ऐसी चीजें पोस्ट करें जिन्हें देखकर भावी नियोक्ता के मन में एक गंभीर कैंडिडेट के रूप में आपकी छवि बने. जैसे दफ्तर में रूटीन वर्क के अलावा आपने कुछ इनोवेटिव किया है या आपको कोई अवॉर्ड मिला है तो उसके बारे में बता सकते हैं. अपनी इंडस्ट्री के बारे में कुछ अच्छा पढ़ा हो तो उसे शेयर कर सकते हैं. किसी अच्छी किताब पर कमेंट लिख सकते हैं. पसंदीदा विषय पर अपने विचार शेयर कर सकते हैं.

क्या न करें?

  • अपने जन्मदिन, घर का पता, फोन नंबर, कोई भी पासवर्ड, पिन नंबर, बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी शेयर न करें.
  • सोशल मीडिया से जुडे़ अपनी कंपनी के नियमों को न तोड़ें. भले ही किसी कलीग या बॉस ने आपके साथ बुरा बर्ताव किया हो, सोशल मीडिया पर शेयर न करें. कंपनी से जुड़ी गोपनीय जानकारियां, दस्तावेज और आगे की योजनाओं को भूल के भी साझा न करें.
  • अपनी कंपनी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा वाली कंपनियों के बारे में भी कोई खराब कमेंट न करें. कोई भी नेगेटिव कमेंट भविष्य में उस कंपनी से जुड़ने की आपकी संभावनाओं को कमजोर कर सकता है.
  • किसी ने कहा है, बिगर इज नॉट ऑलवेज बैटर. इसलिए अपने नेटवर्क का उतना ही विस्तार करें जितना जरूरी हो.

(करियर काउंसलर सुशील कुमार पारे से बातचीत पर आधारित)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Nov 2017,07:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT