advertisement
मोदी सरकार के मंत्री देश में मंदी की बात स्वीकार करते नहीं दिख रहे हैं. देश की सुस्त अर्थव्यवस्था पर मंत्री लगातार अटपटे बयान दे रहे हैं. अब रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने मंदी जैसे हालात के बचाव में अजीब बयान दिया है. अंगड़ी का कहना है कि लोग शादी कर रहे हैं, ट्रेन में बुकिंग फुल है, इसलिए मंदी है ही नहीं. अंगड़ी के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाएं हो रही हैं.
शमा मोहम्मद ने कहा, "जब ऐसी बुद्धि वाले लोग सत्ता में होते हैं, तो ये समझना मुश्किल नहीं है कि भारत गंभीर मंदी में क्यों है!"
सुरेश अंगड़ी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति पर विपक्ष की आलोचना को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “हवाई अड्डे और ट्रेन भरी हुई हैं, लोग शादी कर रहे हैं. यह इस बात का संकेत हैं कि देश की अर्थव्यवस्था ठीक है.”
कर्नाटक के बेलगाम से लोकसभा सांसद और केंद्रीय रेल राज्यमंत्री अंगड़ी ने आगे कहा-
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला आरोप लगाया है कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी अपने नेताओं से ऐसे बयान दिलवा रही है.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी इसी तरह का बेतुका बयान दिया था और कहा था कि फिल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं तो फिर देश में सुस्ती कैसी है. प्रसाद की इस पर खासी खिंचाई हुई थी. बयान पर हंगामा मचने के बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया. रविशंकर ने बयान वापस लेने के लिए प्रेस स्टेटमेंट जारी किया . हालांकि इसमें उन्होंने अपने आंकड़ों को सही ठहराया है और अपने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने का आरोप लगाया.
देश में एक के बाद अर्थव्यवस्था के अलग-अलग सेक्टर के निराशाजनक आंकड़ों ने सरकार के लिए बड़ी चुनौती पैदा कर दी है. जीडीपी के गिर कर 5 फीसदी से भी नीचे जाने की आशंका जताई जा रही है. संसद के शीतकालीन सत्र में इकनॉमिक स्लोडाउन बड़ा मुद्दा बन सकता है. सरकार इस मुद्दे पर घिर सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)