Cartoon | भारत से फरार हुए 36 कारोबारी, ED ने किया कबूल

ईडी ने एक स्पेशल कोर्ट में ये कबूल किया कि देश से हाल के सालों में 36 कारोबारी फरार हुए है

अरूप मिश्रा
सोशलबाजी
Published:
ईडी ने एक स्पेशल कोर्ट में ये कबूल किया कि देश से हाल के सालों में 36 कारोबारी फरार हुए है
i
ईडी ने एक स्पेशल कोर्ट में ये कबूल किया कि देश से हाल के सालों में 36 कारोबारी फरार हुए है
(कार्टून: अरूप मिश्रा/क्विंट हिंदी)

advertisement

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार, 15 अप्रैल को दिल्ली में एक विशेष अदालत में कबूल किया कि देश से हाल के सालों में 36 कारोबारी फरार हुए हैं. इस लिस्ट में विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसों का नाम शामिल हैं, जो बैंकों का हजारों करोड़ लेकर देश से फरार हो गए.

ईडी ने ये कबूलनामा सुशेन मोहन गुप्ता की जमानत की सुनवाई के दौरान किया. सुशेन मोहन गुप्ता वीवीआईपी चॉपर स्कैम में गिरफ्तार हुआ था. सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि गुप्ता के भी विदेश भाग सकता है जैसे हाल के सालों में 36 कारोबारी फरार हुए हैं. बता दें कि अदालत ने गुप्ता की जमानत याचिका पर फैसला 20 अप्रैल तक के लिये सुरक्षित रख लिया.

फरार हुए कारोबारियों पर देखिए क्‍विंट का कार्टून.

(कार्टून: अरूप मिश्रा/क्विंट हिंदी)

ये हमारी कार्टून सीरीज “काफी Real” का 10वां कार्टून है. हमें अपना फीडबैक editor@thequint.com पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT