Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब बंद होने पर Twitter की शरण में पहुंचे फेसबुक और इंस्टाग्राम

जब बंद होने पर Twitter की शरण में पहुंचे फेसबुक और इंस्टाग्राम

फेसबुक और इंस्टाग्राम के बंद हो जाने के बाद सभी ने अपना दर्द ट्विटर पर निकाला

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
फेसबुक और इंस्टाग्राम के बंद हो जाने के बाद सभी ने अपना दर्द ट्विटर पर निकाला
i
फेसबुक और इंस्टाग्राम के बंद हो जाने के बाद सभी ने अपना दर्द ट्विटर पर निकाला
(फोटो: iStock)

advertisement

13 मार्च, बुधवार रात जैसे कई लोगों के लिए दुनिया थम गई हो. फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद जो हो गया था. दो बड़े सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के बंद हो जाने के बाद कई लोगों ने अपना दर्द ट्विटर पर निकाला. यूजर तो यूजर, खुद फेसबुक और इंस्टाग्राम को इस मुश्किल समय में ट्विटर का सहारा लेना पड़ा.

फेसबुक और इंस्टाग्राम ने बुधवार को जैसे ही काम करना बंद किया, ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए. यूजर फेसबुक और इंस्टाग्राम से सवाल करने लगे. इन सवालों का जवाब देने के लिए फेसबुक को भी ट्विटर पर आना पड़ा.

फेसबुक ने लोगों की परेशानी को समझते हुए लिखा, 'हमें मालूम है कि कुछ लोगों को फेसबुक के ऐप एक्सेस करने में प्रॉब्लम आ रही है. हम इस पर काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द इसे सॉल्व करने की कोशिश कर रहे हैं.'

सिर्फ फेसबुक ही नहीं, इंस्टाग्राम को भी ट्विटर की मदद लेनी पड़ी.

ये काफी मजेदार था कि दो बड़े सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म न चलने पर दोनों को तीसरे का सहारा लेना पड़ा. ये कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई बार जब फेसबुक और इंस्टाग्राम या बाकी कोई ऐप काम करने बंद हुए, तब-तब यूजर ने ट्विटर पर कमेंट किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किस कारण डाउन हुआ था फेसबुक?

बुधवार को जब फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हुए, तब दोनों ऐप खुल तो रहे थे, लेकिन उसमें कोई एक्टिविटी नहीं हो पा रही थी. कोई नई स्टोरी या स्टेटस अपडेट या किसी दूसरे व्यक्ति को मैसेज भी नहीं भेजा जा रहा था. इसके अलावा दोनों ऐप को लॉग-आउट करने में भी परेशानी देखी गई.

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, बुधवार रात दुनियाभर में लोगों को इस तरह की समस्या हो रही थी. ये समस्या तब शुरू हुई, जब इंस्टाग्राम अपने ही आउटेज की चपेट में आ गया. इसके कारण लोगों को इसके ऐप पर आने में दिक्कत का सामना करना पड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT