advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में केंद्रीय बजट से पहले देश के टॉप इकनॉमिस्ट से मुलाकात की. इस प्री-बजट मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नितिन गडकरी मौजूद रहे, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस मीटिंग से नदारद रहीं. वित्त मंत्री के मीटिंग में गायब रहने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल खड़े किए हैं. ट्विटर पर 'वित्त मंत्री' और 'निर्मला सीतारमण' टॉप ट्रेंड्स में से एक रहीं.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी सीतारमण के मीटिंग में गायब रहने पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, 'वित्त मंत्री कहां हैं? या दोनों भूल गए हैं कि वित्त मंत्री भी है?'
जर्नलिस्ट फाये डिसूजा ने लिखा कि इकनॉमी पर दूसरी मीटिंग की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की और वित्त मंत्री गायब हैं? निर्मला सीतारमण कहां हैं?
एक यूजर ने लिखा, ‘केंद्रीय बजट से पहले, देश के टॉप इकनॉमिस्ट के साथ इतनी अहम बैठक और वित्त मंत्री इसमें शामिल नहीं हैं?’
जर्नलिस्ट स्वाति चतुर्वेदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी, लेकिन उन्हें इस मीटिंग में शामिल नहीं किया गया?
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'निर्मला सीतारमण मैम, क्या कोई स्पष्ट कारण है कि आप, देश की वित्त मंत्री को प्री-बजट मीटिंग में शामिल नहीं किया गया? अगर पीएम जानबूझकर आपको किनारे कर रहे हैं, तो हमें बताइए. हम आपके लिए 'मिस्ड कॉल' कैंपेन शुरू कर देंगे.'
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर्स में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वहीं, बीजेपी ने एक ट्वीट कर बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीजेपी हेडक्वार्टर्स में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रवक्ता, मोर्चा सदस्य, पब्लिकेशन और थिंक टैक से मुलाकात की.
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होकर तीन अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान एक फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट पेश किया जायेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)