Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201949 हस्तियों पर FIR से नाराज लोग, बोले- ‘क्या ये है न्यू इंडिया’

49 हस्तियों पर FIR से नाराज लोग, बोले- ‘क्या ये है न्यू इंडिया’

करीब 50 हस्तियों ने लिखी थी पीएम मोदी को चिट्ठी

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
FIR Against 49 Celebrities Who Wrote To PM Modi On Mob Lynching: करीब 50 हस्तियों ने लिखी थी पीएम मोदी को चिट्ठी
i
FIR Against 49 Celebrities Who Wrote To PM Modi On Mob Lynching: करीब 50 हस्तियों ने लिखी थी पीएम मोदी को चिट्ठी
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने वाली हस्तियों पर FIR दर्ज कराई गई है. इस FIR में रामचंद्र गुहा, अपर्णा सेन, श्याम बेनेगल, कोंकणा सेन शर्मा, मणिरत्नम जैसी हस्तियों का नाम है. बिहार के मुजफ्फरपुर के एक कोर्ट ने इन हस्तियों के खिलाफ राजद्रोह के तहत FIR दर्ज करने को कहा है. हस्तियों पर दर्ज FIR पर सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज ने गुस्सा जाहिर किया है.

बॉलीवुड एक्टर स्वरा भास्कर ने इसे तानाशाही बताया है.

राहुल गांधी ने वायनाड में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘जो भी प्रधानमंत्री या सरकार के खिलाफ बोलता है उसे जेल में बंद कर दिया जाता है.

पूर्व IAS जौहर सरकार ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मोदी-स्टाइल लोकतंत्र का मतलब है कि अपराधों को रोकने के लिए कदम उठाने की बजाय, पीएम को लिंचिंग रोकने पर चिट्ठी लिखने वाली हस्तियों पर FIR और राजद्रोह का केस कर दो.’

जर्नलिस्ट आदित्य राज कौल ने सवाल उठाते हुए पूछा कि ये FIR किस आधार पर दर्ज की गई है?

फिल्ममेकर अपर्णा सेन ने FIR पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा, ‘यह हास्यास्पद है, चिट्ठी  में राजद्रोह जैसा कुछ भी नहीं है. ये बहुत ही अजीब समय हैं. धीरे-धीरे, हमारा लोकतांत्रिक हक छीना जा रहा है. यह सिर्फ उत्पीड़न है और कुछ नहीं.

एक यूजर ने लिखा, ‘जिन 49 हस्तियों ने मॉब लिंचिंग को लेकर पीएम को चिट्ठी लिखी थी, उनके खिलाफ कोर्ट ने FIR दर्ज करने को कहा है. उनमें रामचंद्र गुहा, कोंकणा सेन शर्मा, श्याम बेनेगल, मणिरत्नम जैसे लोग हैं. लगता है कोर्ट भी असहिष्णु है.’

फिल्म जर्नलिस्ट यासेर उस्मान ने लिखा, ‘बस इसी की कमी थी.’

एक यूजर ने लिखा, ‘पीएम को चिट्ठी लिखना आपको देशद्रोही बना देता है...’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूजर्स ने पूछा, ‘ये नया इंडिया है’?

नामी हस्तियों के खिलाफ राजद्रोह के तहत FIR दर्ज होने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए हैं. कई यूजर्स ने पूछा कि क्या यही न्यू इंडिया है, जिसके चर्चे मोदी सरकार करती है?

एक यूजर ने लिखा, ‘लिंचिंग अपराध नहीं है, लेकिन इसके खिलाफ खड़े होना है. नया इंडिया!’

एक यूजर ने लिखा, ‘तो मतलब आप मॉब लिंचिंग को सपोर्ट करिए या फिर राजद्रोह के तहत केस दर्ज होगा. अतुल्य भारत.’

एक यूजर ने लिखा, ‘मॉब लिंचिंग पर चिंता जताते हुए पीएम को लेटर लिखने वालों के खिलाफ FIR. पहलू खान के सभी दोषियों को रिहा कर दिया गया है. ये नया इंडिया है.’

जुलाई में हस्तियों ने लिखी थी चिट्ठी

दो महीने पहले मुजफ्फरपुर के रहने वाले वकील सुधीर कुमार ओझा ने एक याचिका दायर की थी. इस याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांत तिवारी ने एक आदेश पारित किया है, जिसके बाद इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि श्याम बेनेगल, मणिरत्नम, अनुराग कश्यप, सौमित्र चटर्जी और शुभा मुद्गल समेत 49 मशहूर हस्तियों ने इसी साल जुलाई में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. पत्र में सभी ने कहा था कि मुस्लिमों, दलितों और दूसरे अल्पसंख्यकों की मॉब लिंचिंग को तुरंत रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठाए. इसके साथ ही लिखा गया था कि असहमति के बगैर लोकतंत्र की कल्पना मुश्किल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Oct 2019,05:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT