Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात: अब आई ‘गोबरबंदी’,गाय तीन और बछड़ा दे सकेगा एक किलो गोबर

गुजरात: अब आई ‘गोबरबंदी’,गाय तीन और बछड़ा दे सकेगा एक किलो गोबर

गोबरबंदी लागू करने वाली अथॉरिटी के मुताबिक, ऐसा PM के स्वच्छ भारत अभियान के सहयोग के लिए किया गया है

द क्विंट
सोशलबाजी
Published:
गुजरात की गिर गाय. (फोटो: Facebook)
i
गुजरात की गिर गाय. (फोटो: Facebook)
null

advertisement

देश में इस समय बंदी का माहौल छाया हुआ है. पहले नोटबंदी और अब गुजरात में गोबरबंदी!

दरअसल गुजरात की अमरेली नगरपालिका ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत अजीबोगरीब फैसला लिया है. स्वच्छता बढ़ाने के उद्देश्य से नगरपालिका ने जानवरों की गोबरबंदी कर दी है.

एक दिसंबर से लागू होने वाले फैसले के मुताबिक गाय या भैंस दिन में तीन किलो गोबर ही कर सकेंगी. वहीं बछड़े के लिए यह लिमिट 1 किलो तय की गई है.

पालिका की अध्यक्ष अलकाबेन गोंडलिया के मुताबिक ये कदम केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करने के लिए लिया गया है.

सजा का प्रावधान भी है!

नियम तोड़ने वालों के लिए एक अजीबो-गरीब तरह की सजा भी तय की गई है. ऐसे लोगों को गधे पर बिठाकर घुमाया जाएगा. इसकी जांच के लिए गोबर चेकिंग दस्ते का भी गठन किया गया है जो गोबर के वजन की जांच करेगा.

विरोध का नया तरीका

अमरेली नगरपालिका कांग्रेस शासित है. नोटबंदी का विरोध करने के लिए स्थानीय नेताओं ने ये तरीका अपनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक परेश धानानी का कहना है कि नोटबंदी से पैसों की सीमा तय हो सकती है तो जानवरों के लिए गोबरबंदी क्यों नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT