Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिजाब पर कर्नाटक HC के आदेश पर मुस्लिम महिलाओं ने लिखा- 'लड़ाई जारी रहेगी'

हिजाब पर कर्नाटक HC के आदेश पर मुस्लिम महिलाओं ने लिखा- 'लड़ाई जारी रहेगी'

कई ट्विटर यूजर्स ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को शर्मनाक बताया है.

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
<div class="paragraphs"><p>हिजाब पर कर्नाटक HC के आदेश पर मुस्लिम महिलाओं ने लिखा- 'लड़ाई जारी है'</p></div>
i

हिजाब पर कर्नाटक HC के आदेश पर मुस्लिम महिलाओं ने लिखा- 'लड़ाई जारी है'

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

कर्नाटक हाईकोर्ट ने ये कहते हुए हिजाब बैन (Hijab Ban) को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है कि 'हिजाब पहनना इस्लाम की अनिवार्य धार्मिक प्रथा नहीं है. हाईकोर्ट ने कहा कि ड्रेस कोड का निर्देश संवैधानिक है और स्टूडेंट्स इसपर आपत्ति नहीं कर सकते.

कर्नाटक हाईकोर्ट के इस फैसले का जहां बीजेपी ने स्वागत किया है, तो वहीं महबूबा मुफ्ती, असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेताओं ने फैसले की आलोचना की है.

जर्नलिस्ट आर्फा खानुम शेरवानी ने लिखा कि भारत में अब इकलौती जरूरी चीज बहुसंख्यकवाद है. बहुमत अल्पसंख्यकों के लिए शर्तें तय करेगा. इसे आज कानूनी मुहर मिल गई है.

91837

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की स्टूडेंट सफूरा जरगर ने लिखा, "ये पितृसत्तात्मक जनादेश स्वीकार्य नहीं है. किसी को ये तय करने का अधिकार नहीं है कि मैं क्या पहनूंगी या क्या नहीं पहनूंगी."

91837

ट्विटर यूजर @ayshaa_nourin ने लिखा, "फैसले से हैरान नहीं हूं, लेकिन ये दुखद है कि कैसे हम मुसलमानों को कोर्ट और सिस्टम द्वारा अलग किया जा रहा है, लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हमें हमारे छीने गए अधिकार वापस नहीं मिल जाते."

91837

ट्विटर यूजर @AfreenFatima136 ने लिखा कि कर्नाटक हाईकोर्ट स्पष्ट रूप से आगे निकल गया है और इस्लाम के लिए क्या जरूरी है और क्या नहीं, इस पर टिप्पणी करने के लिए सही नहीं है. ये स्वीकार नहीं है.

91837
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्विटर यूजर @sheik_hiba ने लिखा, "मेरे संविधान ने मुझे अपने धर्म का पालन करने का अधिकार दिया है. कैसे कोर्ट हिजाब को इस्लाम का अभिन्न अंग नहीं मान सकती है? हिजाब के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी. पीछे नहीं हटेंगे."

91837

ट्विटर यूजर @sabah_maharaj ने लिखा कि ये याद रखा जाना चाहिए कि हिजाब के खिलाफ आक्रोश युवा, कट्टरपंथी स्टूडेंट्स और कुछ स्कूल अधिकारियों की भीड़ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पीड़न, धमकी और डर की एक सीरीज के रूप में शुरू हुआ, जो अब कोर्ट के फैसले में बदल गया है.

91837

ट्विटर यूजर @magicanarchist ने कोर्ट के आदेश को इतिहास में एक ब्लैक मार्क बताया. उन्होंने लिखा कि एक हाईकोर्ट का मुस्लिम महिलाओं का इस तरह से हिजाब पहनने का अधिकार छीनना शर्मनाक है.

91837

ट्विटर यूजर @sabah_maharaj ने लिखा कि मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने से किसी को दिक्कत नहीं हो रहे थे.

91837

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Mar 2022,05:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT