advertisement
भारत कृषि प्रधान देश तो पहले से रहा है, अब विज्ञान और तकनीक में भी दुनिया के विकसित देशों को टक्कर दे रहा है. इसके बावजूद कुछ ऐसी बातें हो जाया करती हैं, जिनसे हमारी इमेज को धीरे से ही सही, पर जोर का झटका लग रहा है.
पहले मामला बता दें, फिर कुछ जरूरी टिप्स. केरल के एक स्कूल में 16 साल के लड़के ने साथ पढ़ने वाली अपनी ही उमर की दोस्त को सरेआम गले लगा लिया था. दरअसल, लड़की ने म्यूजिक में अच्छा परफॉर्म किया था और उसके दोस्त ने गर्मजोशी से बधाई दी थी. एक टीचर ने दोनों को अलग किया, बवाल मचाया.
बात प्रिंसिपल, सेक्रेटरी से बढ़ते हुए हाईकोर्ट तक पहुंची. आहत लड़का 12वीं बोर्ड एग्जाम की तैयारी ढंग से नहीं कर पा रहा है. स्कूल के रवैये से हैरान और दुखी लड़की ने किसी दूसरे स्कूल में दाखिला ले लिया.
खैर, जो हुआ, सो हुआ. अब डर केवल इस बात का है कि दूसरे देश के मीडियावाले इस घटना को अपने-अपने अखबारों में न छापें, बस्स.
ये सबसे जरूरी चीज है. उस स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि दोनों बच्चे अगर 1, 2 या 3 सेकेंड तक गले मिलते, तो कोई बात नहीं थी. लेकिन इससे ज्यादा देर तक मिलना अभद्रता है. मतलब गले मिलने में कोई दिक्कत नहीं है. पाबंदी केवल ड्यूरेशन को लेकर है.
हमें ये बात अच्छी तरह समझनी होगी कि जब मामला स्कूल-कॉलेज का हो, तो हर चीज घड़ी और घंटी के हिसाब से ही चलनी चाहिए.
मेरे जमाने में एक प्रोफेसर साहब वक्त के बड़े पाबंद थे. कहते थे, ‘’घंटी बजने पर आऊंगा, घंटे भर पढ़ाऊंगा, घंटा पढ़ाऊंगा.’’
अब जबकि लिमिट 3 सेकेंड तय है, तो बड़ा सवाल ये है कि गले मिलने वाले स्टॉप वॉच कब और कैसे दबाएं? या तो गले मिले लें या घड़ी पर ही पूरा फोकस कर लें. दोनों बातें साथ-साथ कैसे हो सकती हैं. 3 सेकेंड के भीतर उसेन बोल्ट वाली फुर्ती से गले मिलकर अलग हों, तो झपटमार समझे जाने का भी डर है.
इसका एक फायदा ये भी होगा कि अगर मामला कोर्ट में पहुंचा, तो ये लोग बतौर गवाह हालात और हाव-भाव का पूरा ब्योरा पेश कर सकते हैं. मामला बधाई देने भर का था या तेरी बांहों में है दोनों जहां मेरे वाला.
केरल की घटना के दोनों पीड़ित बच्चे साफ-साफ बता चुके हैं कि वे आपसी सहमति से ही गले मिले. लेकिन स्कूल इस पर अड़ा है कि दोनों कम्प्रोमाइजिंग पोजिशन में थे.
अब इतनी बार कम्प्रोमाइज करने के बाद भी अगर किसी बच्चे के मन में कम्प्रोमाइज करने की ललक बची ही रह जाए, तो सही वक्त पर अलर्ट करना स्कूल का काम है.
आपसी सहमति से गले मिलने पर कानूनन कोई रोक नहीं है. अदालत तो आपकी प्राइवेसी तक में दखल की इजाजत किसी को नहीं देता. पर बात इससे ऊपर उठकर समझने की है.
आज बच्चा-बच्चा वर्चुअल वर्ल्ड में जी रहा है. ऐसे में सचमुच किसी के गले लगकर उसका उत्साह बढ़ाने की कोई जरूरत रह जाती है क्या, ये आप खुद तय कर लीजिए. मौका सामने ही है. हैपी क्रिसमस, हैपी न्यू ईयर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)