Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रोहित शर्मा ने लीड्स में लगाया शतक का ‘पंच’,सोशल मीडिया हुआ क्रेजी

रोहित शर्मा ने लीड्स में लगाया शतक का ‘पंच’,सोशल मीडिया हुआ क्रेजी

सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां देने की कतार लग गई

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
i
रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
(फोटो: The Quint)

advertisement

वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के जबरदस्त पंच से दुनियाभर के बल्लेबाज नॉकआउट हो गए. इस वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले रोहित दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही कुल 647 रन बनाकर इस वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर भी बन गए हैं.

लीड्स में रोहित शर्मा ने जैसे ही सेंचुरी का पंच लगाया सोशल मीडिया क्रेजी हो गया. तमाम लोगों ने उन्हें अलग-अलग अंदाज में शुभकामनाएं और बधाईयां दीं.

युवराज सिंह ने रोहित को कहा नंबर-5 हिटमैन

दिग्गजों ने दी बधाईयां

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मीम्स बनाकर भी यूजर्स ने रोहित की तारीफ की

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित

रोहित शर्मा ने 6 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 में हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे मैच में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पछाड़ा है. संगकारा के नाम एक विश्व कप में चार शतक का रिकॉर्ड है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमा उसी के पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ा है.

रोहित ने इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122, पाकिस्तान के खिलाफ 140, इंग्लैंड के खिलाफ 102 और पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की पारियां खेलीं.

रोहित का यह दूसरा विश्व कप है और इसी में वह विश्व कप के सभी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं. सचिन के नाम छह विश्व कप में छह शतक हैं. रोहित का दूसरा विश्व कप अभी खत्म ही नहीं हुआ है और उन्होंने क्रिकेट के ‘भगवान’ की बराबरी कर ली है.

भारत इस विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और रोहित के फॉर्म को देखते हुए उम्मीद है कि वह सचिन को पीछे छोड़ विश्व कप में सबसे ज्याद शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Jul 2019,10:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT