Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सचिन की फोटो को बताया PM इमरान, यूजर्स ने दिया असिस्टेंट को ज्ञान

सचिन की फोटो को बताया PM इमरान, यूजर्स ने दिया असिस्टेंट को ज्ञान

पहले इमरान खान और अब उनके स्पेशल असिस्टेंट ने ट्विटर पर गलती कर दी.

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
नईम उल हक ने अपने अकाउंट में सचिन की ये तस्वीर पोस्ट की थी
i
नईम उल हक ने अपने अकाउंट में सचिन की ये तस्वीर पोस्ट की थी
(फोटोः ट्विटर/@naeemul_haque)

advertisement

एक तरफ वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक उड़ रहा है, वहीं पाकिस्तान के हुक्मरान और उनके सहयोगी भी अपनी खिल्ली उड़वाने का मौका लोगों को दे रहे हैं.

नईम उल हक नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट क्या किया, वो ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए.

नईम उल हक ने सचिन तेंदुलकर की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपने अकाउंट से पोस्ट की. ये सचिन के बचपन की फोटो है. मजेदार बात ये कि नईम उल हक ने इस फोटो पर कैप्शन लिखा- “पीएम इमरान खान, 1969”

अब सबसे खास बात ये है कि नईम उल हक कोई आम शख्स नहीं हैं. दरअसल, वो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के स्पेशल असिस्टेंट हैं. साथ ही इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक सदस्य भी हैं.

इमरान खान के असिस्टेंट की इस गलती पर ट्विटर यूजर्स ने उनकी खिल्ली उड़ाई और उनके पोस्ट पर कई मजेदार कॉमेंट किए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले खुद पीएम इमरान खान लोगों के निशाने पर आ गए थे. इमरान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 19 जून को एक ‘कोट’ (Quote) पोस्ट किया. इस ‘कोट’ को इमरान ने लेखर खलील जिब्रान का बताया.

इस पर भी ट्विटर यूजर्स ने मजे लेते हुए उनका सच से सामना कराया और बताया कि वो ‘कोट’ महान भारतीय लेखक रवींद्रनाथ टैगोर का है.

हालांकि इसके बावजूद भी अभी तक न तो इमरान खान ने और न ही नईम उल हक ने अपने-अपने ट्वीट अपने अकाउंट से हटाए हैं.

फिलहाल पाकिस्तान कम से कम सोशल मीडिया पर चर्चा और मजाक का विषय बना हुआ है. कभी उनका खराब क्रिकेट और अब उनके नेताओं का अधूरा ज्ञान.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT