Ind vs Eng: एक गलत फैसला जो पड़ा भारी, धोनी और अंपायर हुए ट्रोल

धोनी और अंपायर अलीम डार सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
धोनी और अंपायर अलीम डार सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
i
धोनी और अंपायर अलीम डार सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
(फोटो: AP)

advertisement

30 जून को वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और भारत के मैच के दौरान एक डीआरएस को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स धोनी और अंपायर अलीम डार को ट्रोल करने लगे. जेसन रॉय के खिलाफ कैच की अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया था. धोनी रिव्यू लेने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन कोहली उत्सुक दिख रहे थे. आखिरकार जेसन रॉय के आउट होने के बाद भी रिव्यू नहीं लिया गया, इसके लिए सोशल मीडिया पर धोनी और डार यूजर्स के निशाने पर आ गए.

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी हुई. लेकिन 11वें ओवर में एक रिव्यू नहीं लेना भारटीय टीम को भारी पड़ा और इसके बाद जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने रनों की बौछार कर दी.

हार्दिक पांड्या की शॉर्ट गेंद को फाइन लेग की तरफ खेलने में जेसन रॉय नाकाम रहे और धोनी ने लेग साइड में गेंद को पकड़ लिया. भारतीय टीम ने कैच की अपील की, लेकिन अंपायर ने वाइड गेंद करार दे दिया. हालांकि, भारतीय टीम ने DRS नहीं लिया, लेकिन री-प्ले में दिखा की गेंद, रॉय के ग्ल्व्स से लगकर गई. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स अंपायर और धोनी को ट्रोल करने लगे.

एक यूजर ने लिखा, “धोनी को इस वर्ल्ड कप के तुरंत बाद संन्यास ले लेना चाहिए.. या उन्हें ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए.”

देखिए दूसरे ट्वीट्स के कमेंट...

अलीम डार के गलत फैसले से पाकिस्तानी फैंस भी बेहद खफा दिखे, क्योंकि इस मैच में उनकी नजरें भी टिकी हैं. इस मैच के नतीजे का असर पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदों पर पड़ेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jun 2019,08:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT