advertisement
जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अफसर की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. पुलिस अफसर का रैपिंग करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस अफसर के इस टैलेंट के कायल हो गए हैं. इस पुलिस अफसर का नाम जीवन कुमार है और ये जम्मू-कश्मीर पुलिस में कॉन्सटेबल है.
'मैं हो जाता पागल जब सुनता मैं म्यूजिक
फिर कोरे से कागज पर लफ्जों को दूं लिख
लगाता मैं ताकत नाउ आई हैव टू डू इट
इंस्टा पर चाहता मैं ब्लू टिक
लोग यहां सपने देखते फिरें नींद में
पर मेरे सपने तो मेरी नींद ही उड़ा गए
मेरे कंधों पर घर की जिम्मेदारी पर हिम्मत ना हारी
फिर भी मैंने रैप रखा जारी
उठाली जिम्मेदारी तो बना सिपाही'
जीवन कुमार का वीडियो जम्मू के आईजी मुकेश सिंह ने भी शेयर किया.
‘गली बॉय’ स्टाइल में रैप करते जीवन कुमार के रैप को जमकर तारीफें मिल रही हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैप सेंसेशन रफ्तार ने जीवन कुमार से एक म्यूजिक कोलैब के लिए कॉन्टैक्ट किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)