advertisement
दिल्ली विश्वविद्यायल की छात्रा गुरमेहर कौर मामले में वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ कठोर टिप्पणी करने वाले गीतकार जावेद अख्तर ने कहा है कि वह सहवाग पर की गई अपनी कड़ी टिप्पणी वापस लेते हैं.
गुरमेहर कौर पर सहवाग के ट्वीट के संबंध में जावेद अख्तर ने उनकी ‘कड़े' शब्दों में निंदा की थी. अब सहवाग ने अपने उस ट्वीट पर सफाई दे दी है तो जावेद अख्तर ने भी अपना कमेंट वापस ले लिया है.
गीतकार ने इससे पहले सहवाग को ‘एक अनपढ़ खिलाडी' जिसपर सोशल मीडिया पर एक्टिव खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई थी. हालांकि गीतकार ने क्रिकेटर गौतम गंभीर के समझदारी भरे ट्वीट की सराहना भी की जिसमें गंभीर ने कहा था कि हाल ही में हुए वाकयों से वह हताश हैं.
सहवाग ने गुरमेहर की ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती' संबंधी टिप्पणी को लेकर ट्वीट किया था. चौतरफा आलोचना के बाद सहवाग ने सिलसिलेवार ट्वीट कर सफाई दी कि उनके ट्वीट का मकसद किसी के विचारों का मजाक उड़ाना नहीं था बल्कि यह एक हास्यापद टिप्पणी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)