Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘सरकार आएगी-जाएगी,JCB चलनी चाहिए’, सोशल मीडिया पर क्यों मचा ये शोर

‘सरकार आएगी-जाएगी,JCB चलनी चाहिए’, सोशल मीडिया पर क्यों मचा ये शोर

ये इसलिए ट्रेंड कर रहा है क्योंकि खलीहरपना सोशल मीडिया पर ही नहीं है. आम जीवन का भी हिस्सा है

मुकुंद झा
सोशलबाजी
Updated:
JCB Machine Viral Memes: इसे हल्के में मत लेना. ऐसे ट्रेंडी और वायरल पोस्ट लाखों का आंकड़ा तक छू जाते हैं.
i
JCB Machine Viral Memes: इसे हल्के में मत लेना. ऐसे ट्रेंडी और वायरल पोस्ट लाखों का आंकड़ा तक छू जाते हैं.
(फोटो: Twitter/Prabhat‏ @manutdzindabad)

advertisement

सोशल मीडिया और वायरल का वही रिश्ता ही जो उन दोस्तों का होता है जो गहरे दोस्त हैं लेकिन कभी-कभी मिलते हैं. जब भी मिलते हैं तो धूम मचा देते हैं. ऐसे ही सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल हो जाता है. जैसा कि अभी जेसीबी #JCBkiKhudayi की खुदाई वायरल है.

सोशल मीडिया पर गंभीर मुद्दे भी ट्रेंड करते हैं जिनकी कुछ अहमियत और मकसद होता है. लेकिन ‘खलीहरपने’ और रोज का 1.50 GB डेटा मिलने को कुछ लोग भगवान का वरदान मानकर भी कुछ भी वायरल कर देते हैं. इसे हल्के में मत लीजिए. ऐसे ट्रेंडी और वायरल पोस्ट लाखों का आंकड़ा तक छू जाते हैं.

अभी मार्केट में क्या चल रहा है?

जैसे एक जमाने में क्या चल रहा है का जवाब फॉग चल रहा है हो गया था. तो कभी बॉबी देओल का डीजे बनना और आएगा तो मोदी ही ट्रेंड हुआ था. वैसे ही अभी ताजा-ताजा जेसीबी की खुदाई ट्रेंड में हैं.

ट्रेंड बनाने वालों ने कतई हद कर दी है. ट्विटर पर मीम की बाढ़ आ गई है. घण्टों से जेसीबी की खुदाई टॉप ट्रेंड बना हुआ है. फेसबुक पर इवेंट बना है कि 2 जून को गुड़गांव में जेसीबी की खुदाई होगी देखने जरूर आए और अभी तक हजार से ऊपर लोग जाने को इच्छुक दिख रहे हैं.

एक पल के लिए आप कहेंगे कि 'कुछ भी' लेकिन ये सब सच है. आप चाहे तो ट्विटर चेक कर लें.

फिलहाल ये कुछ Memes देखें

(फोटो: facebook)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेसीबी की खुदाई क्यों ट्रेंड कर रहा है?

ये इसलिए ट्रेंड कर रहा है क्योंकि खलीहरपना सोशल मीडिया पर ही नहीं है. आम जीवन का भी हिस्सा है. अपने देश के कई इलाकों में ऐसा पाया जाता है की जब किसी गड्ढे, मैदान, सड़क या पार्क की खुदाई जेसीबी नाम के मशीन से होती है तो उस खुदाई की परम पवित्र प्रक्रिया को देखने के लिए सज्जनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है.

भीड़ शायद इस उम्मीद में वहां जमा होती है कि जमीन से जेसीबी कुछ दैवीय शक्ति वाला चमचमाता सामान निकालेगा. या फिर उस गड्ढे में से खजाना निकलेगा या फिर ये भी हो सकता है कि जेसीबी की गड़गड़ाहट वाली आवाज से भीड़ में आए परमात्माओं के कानों को सुखद एहसास होता हो.

वजह क्या है इसपर अभी शोध जारी है बाद में अपडेट किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 May 2019,05:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT