advertisement
झारखंड में चुनावी नतीजों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल के महागठबंधन ने मिलकर बीजेपी को पछाड़ दिया है. चुनाव नतीजों को लेकर सोशल मीडिया में अजब-गजब रिएक्शन देखने को मिले. किसी ने रघुबर दास के खुद के सीट हार जाने पर लतीफे बनाए तो किसी ने बीजेपी पर एनआरसी और नागरिकता कानून को लेकर तंज कसा.
कुमार विश्वास ने रघुबर दास को हराने वाले सरयू राय का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है-
पीएम मोदी ने झारखंड चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित बयान दिया था इस पर एक यूजर ने व्यंग्य किया है.
एनआरसी पर भी खूब लतीफे बने और बीजेपी पर कटाक्ष किया गया.
एक यूजर ने बीजेपी के चुनाव हारने के बाद का रिएक्शन शेयर किया है.
पत्रकार आकाश बनर्जी ने लिखा है कि उम्मीद करते हैं कि झारखंड आज रात को केंद्र शासित प्रदेश न बन जाए.
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने लिखा है-
रोहिणी सिंह ने अनुप्रास अलंकार का इस्तेमाल किया है और छंद फिट करने की कोशिश की है.
झारखंड में जेएमएम के नेतृत्व वाले कांग्रेस-आरजेडी के गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में बीजेपी सिर्फ 25 सीटों पर ही सिमटकर रह गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)