advertisement
फीस बढ़ोतरी पर JNU छात्रों का विरोध लगातार सुर्खियों में है. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों तक इस पर खूब बहस हो रही है. दिल्ली में छात्रों के मार्च के बाद ये मुद्दा और भी बढ़ गया. छात्रों का आरोप है कि मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया, उन्हें घसीटा गया और पीटा गया. पुलिस के इस रवैये पर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस पूरे विवाद में JNU छात्रों को सपोर्ट किया है. पूर्व जेएनयू स्टूडेंट स्वरा भास्कर ने सवाल उठाया है कि दिल्ली पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज क्यों किया? स्वरा ने कहा, "वे शांतिपूर्ण विरोध के जरिए अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर ये हॉस्टल फीस मैनुअल लागू कर दिया गया, तो 43 फीसदी छात्र पढ़ाई पूरी नहीं कर पाएंगे."
जेएनयू के पूर्व छात्र नेता, उमर खालिद ने कहा, “JNU छात्र आशा की किरण हैं. अपने शरीर पर चोट सहते हुए उन्होंने सभी के बेहतर भविष्य और सभी के शिक्षा के अधिकार के लिए मार्च निकाला. छात्रों की ऐसी स्थिति पर जेएनयू के वीसी को शर्म करनी चाहिए, जहां छात्रों को उनके मूल अधिकार की मांग के लिए क्रूर बनाया जा रहा है.”
जेएनयू की मौजूदा स्थिति पर सवाल किए जाने पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि फीस में इजाफा केवल उनपर लागू होने चाहिए जो इसका भुगतान करने में सक्षम हैं. अमीर और जिनके पास पैसे की कमी नहीं है उन्हें बढ़ी हुई फीस का भुगतान करना चाहिए. उन लोगों पर ध्यान देना चाहिए जो प्रतिभाशाली लेकिन जरूरतमंद हैं.’’
करीब तीन हफ्तों से जेएनयू के छात्र नए हॉस्टल मैनअुल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र हॉस्टल फीस बढ़ाए जाने, ड्रेस कोड और आने-जाने के समय पर प्रतिबंध का विरोध कर रहे हैं. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने भी परिसर में सामान्य कामकाज बहाल करने के तरीके सुझाने के लिए सोमवार को तीन सदस्यीय एक समिति का गठन किया है.
हालांकि जेएनयू छात्रों का कहना है कि मानव संसाधन मंत्रालय की तरफ से मिला आश्वासन भी झूठा है. फीस रोलबैक के अलावा उन्हें कोई भी आश्वासन नहीं चाहिए. इसके लिए अब देशभर में आंदोलन की अपील की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)