Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोगों को पुरानी फिल्मों का कॉकटेल लगी ‘कलंक’, शेयर हो रहे मीम्स

लोगों को पुरानी फिल्मों का कॉकटेल लगी ‘कलंक’, शेयर हो रहे मीम्स

आलिया भट्ट के डायलॉग पर भी मीम्स की बाढ़ आ गई है

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
आलिया भट्ट के डायलॉग पर भी मीम्स की बाढ़ आ गई है
i
आलिया भट्ट के डायलॉग पर भी मीम्स की बाढ़ आ गई है
(फोटो: आलिया भट्ट इंस्टाग्राम)

advertisement

करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' का टीजर रिलीज हो गया है. आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे बड़े एक्टर से सजी ये फिल्म का काफी ग्रैंड दिख रही है.

सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. कई ट्विटर यूजर ने फिल्म को पुरानी हिट फिल्मों का कॉकटेल बताया है.

किसी ने इसके पोस्टर की तुलना अनिल कपूर की ‘ओम जय जगदीश’ से की, तो किसी को लगा कि फिल्म संजय लीला भंसाली ने बनाई है. कई यूजर को फिल्म ‘देवदास’, ‘बाहुबली’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ का मिक्सचर भी लगी.

'कलंक’ में आलिया भट्ट रूप के रोल में, वरुण धवन जफर के, सोनाक्षी सिन्हा सत्या के, आदित्‍य रॉय कपूर देव चौधरी के, संजय दत्त बलजार चौधरी और माधुरी दीक्षित बहार बेगम के रोल में हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आलिया भट्ट के डायलॉग पर मीम्स की बाढ़

फिल्म में आलिया भट्ट का एक डायलॉग है, ‘जब किसी और की बर्बादी अपनी जीत जैसी लगे, तो हमसे ज्यादा बर्बाद और कोई नहीं है इस दुनिया में.’ इस डायलॉग पर ट्विटर पर काफी मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.

शाहरुख खान थे करण की पहली पसंद

करण जौहर लंबे समय से इस फिल्म को बनाना चाहते थे. उन्होंने अपनी किताब 'The Unsuitable Boy' में करण ने इस बात का जिक्र भी किया है. करण इस फिल्म में तब करण शाहरुख खान, अजय देगन और काजोल को लेना चाहते थे, लेकिन किन्हीं कारणों से ये हो नहीं पाया.

फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने भी ‘कलंक’ में शाहरुख को लेकर एक किस्सा शेयर किया है. अब फिल्म नई स्टारकास्ट के साथ रिलीज को तैयार है, लेकिन इसका नाम वही है. फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2019,06:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT