मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शिवसेना पर भारी पवार? महाराष्ट्र के ‘ड्रामे’ पर ट्विटर ने लिए मजे

शिवसेना पर भारी पवार? महाराष्ट्र के ‘ड्रामे’ पर ट्विटर ने लिए मजे

महाराष्ट्र में सरकार है कि बनने का नाम ही नहीं ले रही है!

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
महाराष्ट्र में अभी तक कोई पार्टी सरकार नहीं बना पाई है
i
महाराष्ट्र में अभी तक कोई पार्टी सरकार नहीं बना पाई है
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

महाराष्ट्र में सरकार है कि बनने का नाम ही नहीं ले रही है! शिवसेना की सरकार बनाने की कोशिशों को उस वक्त झटका लगा है, जब ऐन मौके पर कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देने पर एनसीपी से और बातचीत का समय मांगा है.

वहीं, राज्यपाल ने शिवसेना और समर्थन पत्र सौंपने के लिए और वक्त देने से इंकार कर दिया है. राज्यपाल ने अब एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. एनसीपी को 12 नवंबर, रात 8:30 बजे तक का टाइम दिया गया है.

महाराष्ट्र में सरकार को लेकर चल रही माथापच्ची ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रही है. इस पूरे ‘सियासी ड्रामे’ के बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने शिवसेना पर तंज कसा है. वहीं, ट्विटर शरद पवार को महाराष्ट्र की राजनीति का ‘किंग’ बता रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिवसेना के ट्विटर यूजर्स ने लिए मजे

शिवसेना के महाराष्ट्र में सरकार बनाने के प्लान को फिलहाल झटका लग गया है. बीजेपी के सरकार बनाने से इनकार करने के बाद राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता भेजा था, लेकिन समय रहते समर्थन नहीं जुटा पाई. शिवसेना ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने की इच्छा जताई, लेकिन एनसीपी और कांग्रेस का समर्थन पत्र नहीं होने के कारण शिवसेना के अरमानों पर पानी फिर गया. वहीं, शिवसेना को समर्थन पर कांग्रेस ने थोड़ा और वक्त मांगा है.

राज्यपाल ने अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने का न्योता भेजा है. अगर कोई भी पार्टी महाराष्ट्र में सरकार बनाने में असमर्थ हो जाती है, तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT