Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019म्यांमार का खूनी वाटर फेस्टिवल: पानी के खेल में 285 लोगों की मौत

म्यांमार का खूनी वाटर फेस्टिवल: पानी के खेल में 285 लोगों की मौत

म्यांमार में हर साल 4 दिन के लिए होता है वाटर फेस्टिवल का आयोजन

द क्विंट
सोशलबाजी
Published:
(फोटो: Twitter)
i
(फोटो: Twitter)
null

advertisement

नए साल के स्वागत में म्यांमार में चार दिन का भव्य जश्न होता है. अलग- अलग शहरों में वाटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है और पार्टू चलती रहती है. लेकिन पिछले दो साल से म्यांमार का ये वाटर फेस्टिवल कई लोगों की मौत की भी वजह बनता जा रहा है.

सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल वाटर फेस्टिवल में 285 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,073 घायल हो गए. वहीं 2016 में कुल 272 लोगों की मौत हुई थी और 1,086 लोग घायल हुए थे.

मृतकों में से 10 नेपीथा, 44 यांगून, 36 मांडले, 26 सागेंग, 11 तानिनतेरई, 37 बागो, 11 माग्वे, 20 मोन स्टेट, 17 राखिने, 29 शान और 28 अयेयावाड्डे से हैं.

2017 में 285 मौतों की वजह अभी पता नहीं

क्योंकि सरकारी आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं, 2016 और 2015 के न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़क हादसे, नौका डूबने, भगदड़ लोगों की मौत की वजह बने हैं लेकिन इस साल इतने लोगों की मौत की वजह अभी नहीं बताई गई है.

1200 आपराधिक मामले दर्ज

हत्या, कार दुर्घटना, मादक पदार्थो के इस्तेमाल, चोरी, हथियार रखने और सामूहिक हिंसा के मामले दर्ज हुए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जल महोत्सव के दौरान कुल 1,200 आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए. थिंगयान जल महोत्सव का आयोजन गुरुवार से रविवार तक हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT