advertisement
निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस के चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी पर लटकाया जाएगा. कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. फांसी की तारीख तय होने पर नेताओं से लेकर आम लोगों ने खुशी जताई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसी व्यवस्था लागू करनी होगी कि बलात्कारियों को 6 महीनों में फांसी होनी चाहिए. उनके अलावा गौतम गंभीर, प्रकाश जावड़ेकर समेत कई लोगों ने इस फैसले के बाद ट्वीट किए.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘निर्भया रेप के दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी होने पर लोगों को कुछ संतोष हुआ. 7 साल लग गए. इस व्यवस्था को बदलना होगा. ऐसी व्यवस्था लागू करनी होगी कि बलात्कारियों को 6 महीनों में फांसी होनी चाहिए.’
दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने भी सजा की तारीख तय होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा, ‘आखिरकार, देश की बेटी को इंसाफ मिल गया.’
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा कि निर्भया को न्याय मिल गया. उन्होंने लिखा कि चारों दोषियों को फांसी देने का फैसला महिलाओं को सशक्त करेगा और न्यायपालिका पर लोगों के विश्वास को मजबूत करेगा.
सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी फैसले पर खुशी जाहिर की है.
निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस में मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय सिंह और पवन गुप्ता को फांसी दी जानी है. निर्भया की मां ने सभी दोषियों के लिए जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की थी. इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों को सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 7 जनवरी तक का वक्त दिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दोषी मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को फांसी की सजा सुनाई थी. एक और दोषी रामसिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)