जी-20 में ओबामा ने की पीएम मोदी की तारीफ

जीएसटी बिल पास कराने के लेकर पीएम मोदी की हुई तारीफ, यह तारीफ किसी और ने नहीं बल्कि खुद ओबामा ने की है

द क्विंट
सोशलबाजी
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा (फोटो: Reuters)
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा (फोटो: Reuters)
null

advertisement

चीन में जहां जी-20 समिट में तमाम मुद्दों पर बात हो रही थी, वहीं इससे अलग पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की. इस मुलाकात में अमेरिकी प्रेसिडेंट ने पीएम की जमकर तारीफ की. पीटीआई के मुताबिक, ओबामा ने जीएसटी बिल पास करने को साहसी कदम करार दिया.

‘मुश्किन दौर में पास हुआ जीएसटी’

पीटीआई की मानें तो जी-20 सम्मेलन में बातचीत के वक्त ओबामा ने भारतीय संसद में जीएसटी बिल पास करने को साहसी कदम बताया. उन्होंने कहा कि मुश्किल आर्थिक दौर में जीएसटी पास कराना वाकई काबिले तारीफ है.


(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT