Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पति ने पुलिस से पूछा-पत्नी को ‘पद्मावत’ दिखानी है, सेफ रहेगा क्या?

पति ने पुलिस से पूछा-पत्नी को ‘पद्मावत’ दिखानी है, सेफ रहेगा क्या?

पद्मावत फिल्म को लेकर मचे बवाल के बीच सहमे पति ने पुलिस से लगाई गुहार

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
पद्मावत फिल्म का सीन
i
पद्मावत फिल्म का सीन
(फोटोः Twitter)

advertisement

‘पद्मावत’ पर चारों तरफ हंगामा मचा है. फिल्म का समर्थन करने वाले सहमे हुए हैं और विरोध करने वाले सड़कों पर फसाद फैलाने में बिजी हैं. ऐसे गरम माहौल के बीच कुछ ऐसे भी हैं, जो पद्मावत जैसी इतिहास से जुड़ी फिल्मों का बेसब्री से वेट करते हैं और फिल्म के रिलीज होते ही फर्स्ड डे- फर्स्ट शो देखते हैं. लेकिन इस फिल्म को लेकर जिस तरह से हंगामा मचा हुआ है. थियेटर्स में तोड़फोड़ की जा रही है उससे फिल्मों के शौकीन सहमे हुए हैं.

कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. ऐसे में रिलीज का रास्ता तो साफ हो गया है, लेकिन सड़कों पर विरोध के नाम पर हुड़दंग कायम है. हालांकि, पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने का दावा कर रही है. थियेटर्स के बाहर पुलिस बल तैनात किए जाने की तैयारी है. लेकिन टीवी चैनल्स पर तैरती तोड़फोड़ की तस्वीरों से लोगों में डर है. फिल्मोंं के शौकीन पुलिस से सवाल कर रहे हैं कि सिनेमाघर तक पहुंचना सुरक्षित है या नहीं.

पत्नी ने की जिद तो पुलिस से मांगी मदद

पद्मावत फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सामने आया है. दरअसल, गाजियाबाद में रहने वाले संदीप नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर गाजियाबाद पुलिस से पूछा-

मेरी पत्नी पद्मावत देखने की जिद कर रही है, क्या गाजियाबाद पुलिस मुझे फिल्म देखने के दौरान मेरे परिवार की सुरक्षा की गारंटी दे सकती है.

जिले के नागरिक की चिंता को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर पर जवाब दिया. गाजियाबाद पुलिस ने लिखा-

आप निश्चिंत होकर जाएं, गाजियाबाद पुलिस जनता की सुरक्षा में लगी हुई है.

बता दें कि पद्मावत फिल्म को लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में राजपूत संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. देशभर से सिनेमाघरों में प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने की खबरें आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ें-

पद्मावत पर संग्राम जारी, करणी सेना ने अहमदाबाद के मॉल में लगाई आग

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jan 2018,12:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT