advertisement
आए दिन इतिहास की किसी घटना या चरित्र को लेकर विवाद सामने आता रहता है. इस बार एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने नया विवाद शुरू किया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में समाज सुधारक राजा राममोहन रॉय को निशाने पर ले लिया.
इंडियन हिस्ट्री पिक्स नाम के ट्विटर हैंडल ने राजा राम मोहन रॉय की तारीफ करते हुए लिखा कि राजा राम मोहन रॉय एक समाज सुधारक थे, जिन्होंने ब्रह्म समाज की स्थापना की. उन्होंने सती प्रथा को खत्म करने की मुहिम चलाई.
इस ट्वीट पर पायल ने जवाब दिया- राजा राममोहन रॉय अंग्रेजों के चापलूस थे, जिनका उपयोग सती प्रथा को बदनाम करने के लिए किया गया. सती प्रथा अनिवार्य प्रथा नहीं थी, बल्कि ये प्रथा वेश्यावृत्ति को रोकने और मुगल आक्रमणकारियों से बचने के लिए बनी थी. ये महिला की पसंद पर आधारित थी.
सती प्रथा पर रोहतगी की राय देखकर सोशल मीडिया यूजर भड़क गए. ज्यादातर लोगों ने उनकी बातों को बकवास बताया.
पत्रकार पल्लवी घोष ने लिखा कि ये अपना मानसिक संतुलन खो बैठीं हैं.
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील संजय हेगड़े ने भी ट्वीट पर अपनी राय रखी और चुटकी लेते हुए लिखा कि ‘आप सरीखे बीजेपी वोटर्स ने इसी के लिए वोट किया है.’
इसका जवाब देते हुए पायल ने लिखा कि “मैं राजनीतिक नहीं हूं. मैं एक भारतीय नागरिक हूं जो भारत के इतिहास को समझने की कोशिश कर रही है. मैं समझना चाहती हूं कि किस तरह हिंदुओं से नफरत करने वालों लोगों ने इतिहास से छेड़छाड़ की. जबरदस्ती कुछ भी कराने की निंदा होनी चाहिए, परंतु सती परंपरा जबरदस्ती नहीं होती थी. समाज ने इसे खराब कर दिया. हम यही कह रहे हैं ”
संजय हेगड़े ने इसका तल्ख भरे लहजे में जवाब दिया- ‘’अपने सारे ट्वीट्स डिलीट करो. आज के कानून के मुताबिक अपनी मर्जी से सती बनना भी बैन है. आपको किसी से अच्छी कानूनी सलाह लेनी चाहिए. नहीं तो आप जिस मुद्दे का समर्थन कर रही हैं, उसपर आपको जवाब देना होगा.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)