advertisement
ऐसे हालत में आप क्या करेंगे जब किसी अनजाने नंबर से आपके फोन पर कॉल आए और सामने से किसी बच्चे के रोते हुए मदद मांगने की आवाज सुनाई दे? और तुरंत फोन काट दिया जाए.
हाल ही में हुई ऐसी घटना से कई लोग हैरान- परेशान हैं. जब अचानक एक पीहू नाम की एक बच्ची का फोन लोगों के फोन पर आने लगा. ये कोई प्रैंक या मुसीबत में फसी बच्ची नहीं है, ये विनोद कापड़ी की अपकमिंग फिल्म की मार्केटिंग स्ट्रैटजी है. जिसने लोगों की नाक में दम कर रखा है. इस स्ट्रैटजी को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है. लोग फिल्म ‘पीहू’ के प्रमोशन के तरीके पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
सुधीर श्रीनिवासन ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है- कि किसी अंजान नंबर से उनके पास कॉल आया था, जिसमें एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दे रही थी. जब मैंने कॉल बैक करने की कोशिश की तो फिल्म ‘पीहू’ का ट्रेलर था. ये प्रमोशन का बहुत ही डरावना आइडिया है. ये आपकी प्राइवेसी पर एक घिनौना हमला है.
ऐसी ही शिकायतों के साथ कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ‘पीहू’ के प्रमोशन के तरीके पर सवाल उठाए हैं.
आपको बता दें फिल्म ‘पीहू’ 2 साल की बच्ची (पीहू मायरा विश्वकर्मा) की कहानी है जो कि घर में अकेले फंस जाती है. ये सोशल थ्रिलर फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही साथ नन्ही बच्ची पीहू ने लोगों का दिल जीत लिया था और उसे जबरदस्त रिस्पॉस मिला था.
देखें ट्रेलर:-
यही नहीं 10 घंटे के अंदर ट्रेलर ने एक मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए थे. इस फिल्म ने पहले ही कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिये हैं. यह फिल्म 16 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)