Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोशल मीडिया: ‘PMC बैंक के कस्टमर की मौत नहीं, हत्या है, दोषी कौन?’

सोशल मीडिया: ‘PMC बैंक के कस्टमर की मौत नहीं, हत्या है, दोषी कौन?’

जेट एयरवेज में नौकरी करते थे संजय गुलाटी, नौकरी जाने के बाद बैंक में फंस गई थी जमा-पूंजी

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
जेट एयरवेज में नौकरी करते थे संजय गुलाटी, नौकरी जाने के बाद बैंक में फंस गई थी जमा-पूंजी
i
जेट एयरवेज में नौकरी करते थे संजय गुलाटी, नौकरी जाने के बाद बैंक में फंस गई थी जमा-पूंजी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के एक ग्राहक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मुंबई के रहने वाले संजय गुलाटी बैंक के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे, जिसके कुछ घंटों बाद ही उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जेट एयरवेज के कर्मचारी रहे गुलाटी के पीएमसी बैंक में 90 लाख रुपये जमा था. नौकरी जाने के बाद बची-कुची जमा-पूंजी भी बैंक में फंसा होने से वो काफी परेशान थे.

पीएमसी बैंक के ग्राहक की बाद हर ओर एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि इस मौत का जिम्मेदार कौन है? ट्विटर पर यूजर्स ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल पूछा है कि वो बताएं, सिस्टम का शिकार हुए इस आदमी की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा?

एक्टर माधवन ने लिखा, ‘एक आम आदमी को इस तरह से ट्रीट करना ट्रैजिक है. आरोपियों को सजा होनी चाहिए.’

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता, कुमार विश्वास ने सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा, ‘खुद के पसीने से कमाया नब्बे लाख रुपया सरकारों की निगरानी के भरोसे बैंक में जमा किया! इनका बच्चा स्पेशल चाइल्ड है, वित्तमंत्री ने हाथ झाड़ लिए कि “आपका पैसा लुट गया हम क्या कर सकते है” जवान आदमी सदमे में मर गया आइए अपनी-अपनी सरकार-पार्टी-नेता की चिंटूगीरी करते हुए कुतर्क करें.’

फिल्ममेकर संजय गुलाटी ने लिखा, ‘पीएमसी बैंक फ्रॉड के कारण संजय गुलाटी की मौत दर्दनाक और शर्मनाक है. ये प्राकृतिक मृत्यु नहीं, बल्कि पीएमसी बैंक, आरबीआई और इसके ऑडिटर्स द्वारा की गई हत्या है. एक आदमी को भरी रोशनी में बैंक पर भरोसा करने और अपने पैसे जमा करने के लिए मार दिया गया.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था की हालत मानव निर्मित त्रासदी है, जो बीजेपी सरकार ने पैदा की है.

क्या है PMC बैंक संकट?

23 सितंबर को अचानक खबर आई कि RBI ने PMC बैंक पर पाबंदियां लगा दी हैं. RBI का कहना था कि PMC बैंक ने रियल एस्टेट कंपनी HDIL को गलत तरीक से कर्ज दिया. PMC बैंक ने नियंमों को ताक पर रखकर कुल लोन कैपिटल 8,880 रुपये का 73 प्रतिशत यानी 6,500 करोड़ रुपये अकेले HDIL को ही दे दिया था. RBI ने इस मामले के संज्ञान में आने के बाद PMC बैंक पर लोन देने पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा RBI ने बैंक मैनेजमेंट पर भी कार्रवाई की.

बता दें कि PMC बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी HDIL के निदेशक राकेश वाधवान और उनके बेटे सारंग वाधवान के अलावा PMC बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों के अलावा पुलिस ने PMC बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक (MD) जॉय थॉमस को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था. वह 17 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT