advertisement
अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अब फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसपर बवाल मच गया है. प्रज्ञा ठाकुर ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के श्रद्धांजलि समारोह में विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है. प्रज्ञा ने कहा कि विपक्ष बीजेपी के खिलाफ 'मारक शक्ति' का इस्तेमाल कर रहा है. बीजेपी सांसद के इस बयान की कांग्रेस ने निंदा की है.
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लिखा, 'हद्द है! अरुण जेटली जी और बाबुलाल गौर जी की श्रद्धांजलि सभा मे सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि विपक्ष बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति प्रयोग कर रहा है. जनता ने इन्हें जो भी सोचकर चुना होगा, पर इतना तो कभी नही सोचा होगा. हे ! प्रभु,संसद की रक्षा करना.'
कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कहा कि उनका बयान आपत्तिजनक है.
तेलंगाना कांग्रेस ने भी प्रज्ञा पर तंज कसते हुए लिखा कि वो हमेशा की तरह अपना ज्ञान शेयर कर रही हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान को शर्मनाक बताया है. कई यूजर्स ने पूछा कि बीजेपी ने क्या सोचकर उन्हें चुना है?
ये पहला मामला नहीं है जब प्रज्ञा ठाकुर ने धार्मिक आधार पर कोई बयान दिया हो. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मुंबई हमलों में शहीद एटीएस चीफ हेमंत करकरे को लेकर भी एक ऐसा ही बयान दिया था. अपने इस बयान में उन्होंने कहा था, 'मैंने (मुंबई ATS चीफ हेमंत करकरे से) कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा. ठीक सवा महीने में सूतक लगता है. जिस दिन मैं गई थी, उस दिन इसके सूतक लग गया था और ठीक सवा महीने में जिस दिन आतंकवादियों ने इसको मारा, उस दिन उसका अंत हुआ.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)