advertisement
जैसे ही ये खबर आई कि सरकार ने PUBG सहित 118 मोबाइल एप्स को बैन कर दिया है वैसे सोशल मीडिया पर PUBG से जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई. पोस्ट, व्यंग्य के जरिए लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. PUBG खेलने वाले लोगों के लिए ये फैसला झटके से कम नहीं है, इसी झटके को लोग सोशल मीडिया पर बयां करके इन प्लेयर्स के मजे ले रहे हैं.
PUBG समेत 118 मोबाइल एप्लीकेशन बैन लगा दिया गया है.इससे पहले सरकार ने 29 जून को टिकटॉक, यूसी ब्राउडर समेत 59 चाइनीज ऐप्स बैन कर दिए थे.
सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि कुछ ऐसी जानकारी मिली हैं, जिसके मुताबिक ये ऐप्स ऐसी गतिविधियों में जुटे थे, जिसका असर देश की संप्रुभता,अखंडता और सुरक्षा पर पड़ रहा था. मंत्रालय को इसे जुड़ी कई शिकायतें मिली हैं, कुछ रिपोर्ट्स में ये शिकायतें मिली हैं कि ये ऐप्स यूजर डेटा का गलत इस्तेमाल भी किया करते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)