Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शायर राहत इंदौरी ने की पावर कट की शिकायत, लोग शेर भेज लेने लगे मजे

शायर राहत इंदौरी ने की पावर कट की शिकायत, लोग शेर भेज लेने लगे मजे

शायर राहत इंदौरी ने ट्विटर पर की बिजली जाने की शिकायत

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
शायर राहत इंदौरी ने ट्विटर पर की बिजली जाने की शिकायत
i
शायर राहत इंदौरी ने ट्विटर पर की बिजली जाने की शिकायत
(फोटो: ट्विटर/राहत इंदौरी)

advertisement

इस भीषण गर्मी में अगर बिजली चली जाए, तो किसे गुस्सा नहीं आएगा. मशहूर शायर राहत इंदौरी ने भी इस तपती गर्मी में बिजली जाने से परेशान हो गए हैं. रमजान के दौरान बिजली न होने का दुख उन्होंने सोशल मीडिया पर बयां है. परेशान इंदौरी ने ट्विटर पर सरकार से शिकायत की और उसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी टैग कर दिया.

मध्य प्रदेश सरकार की शिकायत करते हुए राहत इंदौरी ने लिखा, 'आजकल बिजली जाना आम हो गया है, आज भी पिछले तीन घंटों से बिजली नहीं है... गर्मी है, रमजान भी है... बिजली विभाग में कोई फोन नहीं उठा रहा... कुछ मदद करें.'

ट्विटर ने उन्हीं के अंदाज में लिए मजे

बस फिर क्या था, लोगों ने राहत इंदौरी के उन्हीं के शायराना अंदाज में मजे लिए. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इंदौरी की ही शायरियों को घुमा-फिरा कर उन्हें जवाब दिया.

सोशल मीडिया यूजर्स ने उनसे पूछा, ‘मध्य प्रदेश में हर तरफ बहुत हाहाकार है क्या, जरा पता तो करो, नई सरकार है क्या?’

जिस शेर के जरिए सोशल मीडिया पर राहत इंदौरी के मजे लिए जा रहे हैं, वो उन्हीं के मशहूर शेर से इंस्पायर्ड है. राहत इंदौरी ने एक बार लिखा था, ‘सरहदों पर बहुत तनाव है क्या,कुछ पता तो करो चुनाव है क्या...’ 

उनके ‘किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है’ गजल के जरिए भी लोगों ने खूब चुटकी ली.

शायर के शिकायत वाले ट्वीट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का तो कोई जवाब नहीं आया, लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि बीते दिन आंधी चलने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जिसे बिजली कर्मचारियों ने कई घंटे की मेहनत के बाद दुरुस्त किया. इसके लिए बिजली कर्मचारियों को अवॉर्ड दिया जाना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2019,05:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT