advertisement
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत और बेलगाम होती महंगाई को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने एक वीडियो के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त ताना मारा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''देश के गरीब और मिडिल क्लास को फ्यूल की बढ़ती कीमत का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इस वीडियो में निश्चित तौर पर हमारे प्रधानमंत्री किसी दूसरे देश की बात कर रहे हैं.''
राहुल गांधी ने यह ट्वीट ‘पे ट्रोल्ड' के हैशटैग के साथ पोस्ट किया है. राहुल ने साथ में जो वीडियो जोड़ा है, उसमें पीएम मोदी के वीडियो के पुराने क्लिप हैं.
नरेंद्र मोदी को एक रैली में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम किए जाने के बारे में सवाल करते हुए दिखाया गया है. मजे की बात ये है कि इस वीडियो को एडिट कर इसके बीच में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के हंसते हुए दिखाया गया है. मोदी सवाल करते जाते हैं, सलमान की हंसी और जोरदार होती जाती है.
कांग्रेस पेट्रो पदार्थों की बढ़ती कीमत को लेकर मोदी सरकार की पहले भी आलोचना कर चुकी है. पार्टी का कहना है कि कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय कीमत कम होने के बावजूद इसका फायदा देश के आम लोगों को नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि सरकार पेट्रोल-डीजल पर ज्यादा टैक्स लगा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)