Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jio के ऐलान देख लोगों की बाकी कंपनियों को सलाह- झुंड बना के चलो

Jio के ऐलान देख लोगों की बाकी कंपनियों को सलाह- झुंड बना के चलो

रिलायंस एजीएम के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखिए मजेदार रिएक्शन

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं मीम्स
i
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं मीम्स
(फोटोः ट्विटर)

advertisement

जब Jio लॉन्च हुआ तो उसने मोबाइल फोन की दुनिया में तहलका मचा दिया. अब RIL की 42 वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने ब्रॉडबैंड इंटरनेट की दुनिया में भी धमाकेदार एंट्री करने का ऐलान किया है. मुकेश अंबानी ने इस मौके पर उपभोक्ताओं के लिए कई लुभावने ऐलान किए.

रिलायंस ने जियो टीवी, जियो सेट टॉप बॉक्स, जियो गेमिंग और जियो मूवी जैसी कई घोषणाएं की हैं. रिलायंस ने जियो के जरिए टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद अब डीटीएच कंपनियों की परेशानी बढ़ा दी है.

AGM में रिलायंस के ऐलानों से सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश हैं. साथ ही कई सोशल मीडिया यूजर्स दूसरी कंपनियों के मजे भी ले रहे हैं. देखिए सोशल मीडिया पर लोग रिलायंस AGM में हुई घोषणाओं को लेकर किस तरह के मीम शेयर कर रहे हैं.

कैप्टन मीम नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि आज सभी भारतीय मुकेश अंबानी को कह रहे हैं, ‘तुम बहुत मस्त काम करता है...’

अमित नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है- जियो फाइबर और सभी सेट टॉप बॉक्स की मां का ऐलान करने के बाद मुकेश अंबानी कह रहे हैं, ‘कभी-कभी लगता है कि अपुन ही भगवान है...’

सतीश पी. नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि मुकेश अंबानी ने अपने सभी ऑफर्स का ऐलान इस तरह से किया, ‘हजरात...हजरात...हजरात...’

सम्राट तिवारी नाम के ट्विटर यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा है कि मुकेश अंबानी दूसरी डीटीएच कंपनियों से कह रहे हैं, ‘आप चाहें तो क्विट कर सकते हैं...’

कैप्टन मीम नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि आज एजीएम मीटिंग से पहले टेलिकॉम कंपनियां सोच रही हैं, ‘मेरे को ऐसा धक-धक हो रेला है’.

ट्विटर यूजर जयदीप कदम ने लिखा, ‘जब मुकेश अंबानी एक-एक करके जियो गीगाफाइबर के फायदे बता रहे थे तो दूसरी टेलिकॉम कंपनियां कह रही थीं... ‘ये दुख काहे खत्म नहीं होता है’

सोशल चार्टेड नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘मुकेश अंबानी के ऐलानों के बाद सभी टेलिकॉम कंपनियां और डीटीएच कंपनियां कह रही हैं ‘झुंड बना के चलो...झुंड बना के चलो’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RIL AGM में मुकेश अंबानी ने क्या ऐलान किए?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को जियो गीगाफाइबर को लांच करने की घोषणा की और कहा कि ये सेवा व्यवसायिक रूप से 5 सितंबर से उपलब्ध होंगी. अंबानी ने कहा कि टैरिफ की दरें 700 रुपये से 10,000 रुपये प्रति माह के बीच होगी.

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो गीगाफाइबर के ग्राहकों को 1 जीबीपीएस तक का ब्रांडबैंड स्पीड हासिल होगा, साथ ही एक लैंडलाइन फोन कनेक्शन भी दिया जाएगा, जिसके लिए अलग से कुछ नहीं देना होगा. इसके अलावा ग्राहकों को एक सेट-टॉप-बॉक्स भी दिया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि सालाना प्लान लेने वाले जियो गीगाफाइबर के सभी ग्राहकों को एक एचडी (हाई डेफिनेशन) या 4के एलईडी टेलीविजन और एक 4के सेट-टॉप-बॉक्स दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Aug 2019,06:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT