नोटबंदी के खिलाफ लालू का Twitter वॉर, ये रहे कुछ नमूने...

बदलाव के इस दौर में अगर कुछ नहीं बदला, तो वे हैं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के तीखे तेवर.

अमरेश सौरभ
सोशलबाजी
Updated:
(फाइल फोटो: IANS)
i
(फाइल फोटो: IANS)
null

advertisement

देश में 8 नवंबर को नोटबंदी लागू होने के बाद से लेकर अब तक हालात काफी बदल चुके हैं. जो लोग शुरू-शुरू में नोटबंदी के पक्ष में आवाज बुलंद करते दिख रहे थे, अब वे भी नोट की आस में धीरज खोते जा रहे हैं. स्‍कीम के नफा-नुकसान के आकलन में तो अभी वक्‍त लगेगा, पर पासा पलटता दिख रहा है. योगगुरु रामदेव जैसे शख्‍स भी यू-टर्न लेते दिख रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी समझे जाने वाले नीतीश कुमार ने भी शुरुआत में नोटबंदी की पुरजोर वकालत की थी, पर अब वे इस मसले पर ज्‍यादा नहीं बोल रहे हैं. बदलाव के इस दौर में अगर कुछ नहीं बदला, तो वे हैं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के तीखे तेवर.

लालू प्रसाद ने शनिवार को नोटबंदी के मसले पर अपनी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई. इसमें उन्‍होंने मोदी सरकार की स्‍कीम की जोरदार मुखालफत की. उन्‍होंने ताजा ट्वीट भी दागा.

कांग्रेस के समय नसबंदी अभियान का जो हाल हुआ था, वही हाल मोदी सरकार की नोटबंदी का भी होगा. नोटबंदी के कारण गरीबों को बहुत परेशानी हो रही है.
लालू प्रसाद, आरजेडी अध्‍यक्ष

लालू प्रसाद केंद्र की स्‍कीम शुरू होने के बाद से लगातार इसके विरोध में देसी अंदाज में आवाज उठाते रहे हैं. उनके ऐसे ही ट्वीट पर डालिए एक नजर:

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Dec 2016,05:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT