...बीच सड़क पर लोगों को रोककर क्या सलाह देने लगे सचिन 

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है,

द क्विंट
सोशलबाजी
Updated:
सचिन तेंदुलकर
i
सचिन तेंदुलकर
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सड़क पर लोगों को रोकर हेलमेट पहनने की सलाह दे रहे हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में सचिन नजर आ रहे हैं, वो अपनी कार में बैठकर कहीं जा रहे हैं. रास्ते में सचिन को बाइक पर सवार एक कपल दिखता है. पीछे बैठी महिला ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसे देखकर  सचिन अपनी कार का शीशा खोलते हैं और उस महिला से कहते हैं कि सिर्फ बाइक पर आगे बैठने वाले को ही नहीं बल्कि पीछे बैठने वालों को लिए भी हेलमेट पहनना जरूरी है. 

सचिन का ये वीडियो हो रहा है वायरल

सचिन तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट में लिखा-, ‘ड्राइवर या पीछे बैठने वाले, दोनों की जान कीमती है. कृपया हेलमेट पहनने को अपनी आदत में शुमार करो. मेरी राय में सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनो.’

सचिन तेंदुलकर रिटायरमेंट के बाद भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने जैसे ही ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया, ये वीडियो वायरल हो गया है.सचिन का ये वीडियो रोड सेफ्टी पर है. उन्होंने अपने संदेश में HelmetDaalo2.0 #RoadSafety हैशटैग का इस्तेमाल किया है.

वैसे लोग भी सचिन को इस तरह से देखकर हैरान रह गए थे. जब सचिन कार का मिरर खोलकर सबसे बात कर रहे थे लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था. लोग सचिन की एक झलक देखने के लिए अपनी बाइक रोकर उनकी कार के सामने आने लगे. सचिन ने भी लोगों को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Nov 2017,10:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT