Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 सचिन तेंदुलकर मास्टर ब्लास्टर से अब बन गए हैं मास्टर शेफ!

सचिन तेंदुलकर मास्टर ब्लास्टर से अब बन गए हैं मास्टर शेफ!

सचिन तेंदुलकर को बल्ले से धूम मचाते हुए बहुत बार देखा होगा आपने, अब एक कुक के रूप में देखिए

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
सचिन ने दिखाया अपना शेफ अवतार
i
सचिन ने दिखाया अपना शेफ अवतार
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को तो आपने मैदान के अंदर बल्ले से धूम मचाते हुए बहुत बार देखा होगा, लेकिन अब एक कुक के रूप में देखिए. सचिन को किचन के अंदर. खान-पान के शौकीनों को खास तौर पर पसंद आएगा सचिन की शख्सियत का यह निराला अंदाज.

जब पूरी दुनिया अपने-अपने तरीके से नए साल के स्वागत का जश्न मना रही थी, तो सचिन तेंदुलकर दोस्तों को अपने हाथ से बनस चिकन खिला रहे थे. सचिन ने नए साल की शाम को कुछ अलग करने की सोची और अपने दोस्तों के लिए कुकिंग में हाथ आजमाया.

सचिन ने उनके लिए ग्रिल्ड चिकन बनाया और इस कोशिश की एक झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. मंगलवार को सचिन ने अपने ट्विटर पर वीडियो जारी किया, जिसमें वह एक तंदूर पर चिकन पका रहे हैं.

वीडियो में सचिन चिकन पकाते वक्त धुएं से उलझते हुए नजर आ रहे हैं. 30 सेकेंड के इस वीडियो में सचिन ने बताया कि जिस तरह से खुशबू आ रही है, ऐसा लग रहा है कि चिकन बढ़िया पका है.

सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि नए साल की शाम दोस्तों के साथ बिताई. उम्मीद है कि वह अभी तक अपनी उंगलियां चाट रहे होंगे.

आप भी देखिये सचिन का शेफ अवतार:

वैसे वीडियो देखकर तो लग रहा है कि सचिन के हाथ का जायका चखकर वाकई उनके दोस्तों ने अपनी उंगलियां चाटी होंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि पिछले दिनों मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा में जब राइट टू प्ले को लेकर स्पीच देनी थी, तो  विपक्ष के हंगामे की वजह से राज्‍यसभा में वे अपना पहला भाषण देने से वंचित रह गए थे.

सांसद और भारत रत्‍न सचिन ने उसके बाद फेसबुक पर स्‍पीच जारी करते हुए देश में खेल और उसके भविष्‍य को लेकर विचार साझा किए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT