सचिन ने गाड़ी रोकी, सेल्फीबाजों को पकड़ा और कहा...

क्या सचिन की अच्छी बात उन सेल्फी के दीवानों के समझ में आई होगी?

द क्विंट
सोशलबाजी
Updated:
(फोटो: <a href="https://twitter.com/sachin_rt">@<b>sachin_rt</b></a>)
i
(फोटो: @sachin_rt)
null

advertisement

सचिन तेंदुलकर ने सेल्फी के दीवानों को एक मैसेज दिया है. दरअसल हुआ कुछ यूं कि सचिन हैदराबादद में थे और रास्ते में उन्हें दो लड़के दिखे जो बाइक पर बिना हेलमेट सवार होकर उनकी गाड़ी के पास आकर सेल्फी खींचने की कोशिश में लगे थे.

सचिन ने गाड़ी रोकी, अपनी गाड़ी की खिड़की खोलकर उन लड़कों के साथ सेल्फी खिंचवाई और फिर उन्हें डांटते हुए कहा कि आप लोग हेलमेट पहनो, जिंदगी कीमती है. सचिन की नसीहत पर वो दोनों लड़के ये तो कहते रहे कि वो आगे से हेलमेट पहन कर बाइक चलाएंगे लेकिन इस दौरान वो लगातार सेल्फी भी लेते रहे. सेल्फी लेते- लेते ही वो कहते रहे कि हां, हां हम हेलमेट पहनेंगे, वादा है.

दोनों लड़कों के जाने के बाद सचिन ने खिड़की से देखा कि एक पति- पत्नी भी उन्हें हैलो कर रहे हैं और उन्होंने भी हेलमेट नहीं पहना है तो सचिन ने उन्हें भी हैलो कहा और हेलमेट पहनने को कहा.

देखिए वीडियो-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Apr 2017,12:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT