जब धोनी की आलोचना करने पर फैंस ने सचिन को भी नहीं छोड़ा!

सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी की धीनी इनिंग्स की आलोचना की थी

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी की धीनी इनिंग्स की आलोचना की थी
i
सचिन तेंदुलकर ने अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी की धीनी इनिंग्स की आलोचना की थी
(फोटो: रॉयटर्स/Altered by Quint Hindi)

advertisement

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करने पर सचिन तेंदुलकर को ट्रोल होना पड़ गया. आईसीसी वर्ल्ड कप में शनिवार, 22 जून को खेले गए भारत-अफगानिस्तान मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर तेंदुलकर ने निराशा जताई थी. उन्होंने कहा था कि इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव सहित मध्य क्रम के बल्लेबाजों में सकारात्मक इरादे की कमी दिखी.

मैं केदार और धोनी के बीच हुई साझेदारी से खुश नहीं था, यह काफी धीमी थी. हमने स्पिन गेंदबाजी के 34 ओवर खेले और 119 रन बनाए. यह वो एरिया था, जहां हम बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे. यहां सकारात्मक इरादा नहीं था.
सचिन तेंदुलकर, पूर्व क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर का ये बयान माही के फैंस को पसंद नहीं आया. ट्विटर यूजर्स तेंदुलकर को याद दिलाने लगे कि वो खुद रन बनाने के लिए कितनी बॉल लिया करते थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर की आलोचना

एक यूजर ने लिखा, ‘इसी शख्स ने आपको वर्ल्ड कप जीताया जो आप अपने करियर में नहीं जीत पाए. सचिन ऐसे एक्ट कर रहे हैं जैसे कितने हिट मारते हों, वो 90 के दशक में स्ट्रगल करते थे.’

एक ने लिखा, ‘तेंदुलकर आप अपने बारे में क्या सोचते हैं? अगर धोनी नहीं होते तो आप टीम में भी नहीं होते.’

‘दो वर्ल्ड कप फाइनल में सचिन ने 22 रन बनाए और कुछ वेबकूफ लोग उन्हें क्रिकेट का भगवान कहते हैं. आपकी हिम्मत कैसे हुई धोनी की आलोचना करने की.’

कई लोगों ने इस तरह के भी कमेंट किए कि सचिन जहां केवल अपने लिए खेलते थे, वहीं धोनी अपनी टीम और देश के लिए खेलते हैं.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘एक दिग्गज ने अफगानिस्तान के खिलाफ धीमी इनिंग्स के लिए धोनी की आलोचना की. आप अपने स्टैट्स देखिए सचिन तेंदुलकर. आप लेजेंड होंगे, लेकिन धोनी क्रिकेट के भगवान है.’

तो कुछ को सूझा मजाक

सचिन की आलोचना के बीच कुछ ट्विटर यूजर्स मजे लेने से भी नहीं चूके!

धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 36 गेंदों पर 24 रन बनाए, जबकि जाधव ने 48 गेंदों पर 31 रन बनाए. इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 84 गेंदों में 57 रन बनाए. ये कड़ा मुकाबला भारत 11 रनों से जीत गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jun 2019,05:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT