advertisement
सोशल मीडिया पर एक रिजल्ट वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक सलमान खान ने इस साल अलीगढ़ के एक कॉलेज से 35 फीसदी अंकों से बीए फर्स्ट ईयर पास किया है. दरअसल आगरा के भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने एक रिजल्ट जारी किया है. यूनिवर्सिटी की लापरवाही की वजह से रिजल्ट में जावेद खान नाम के छात्र की जगह पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की तस्वीर छपी हुई है.
यूनिवर्सिटी ने नवंबर 2017 में ये रिजल्ट जारी किया है. जावेद खान ने आगरा यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त अमृता सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज अलीगढ़ से इस साल बीए फर्स्ट ईयर की परीक्षा पास की. लेकिन, रिजल्ट पर सलमान खान का फोटो होने की वजह से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आगरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अरविंद दीक्षित ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा-
आगरा यूनिवर्सिटी में इससे पहले बीएड के फर्जी रिजल्ट का मामला सामने आ चुका है, एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)