advertisement
ताजमहल को लेकर फायरब्रांड बीजेपी विधायक संगीत सोम ने अजीबोगरीब बयान क्या दिया, ट्विटर पर उनकी अच्छी खासी खिंचाई हो गई. मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान सोम ने कहा, "ताजमहल को गद्दारों ने बनवाया था, उसका नाम इतिहास में नहीं होना चाहिए. ताजमहल, भारत की संस्कृति पर धब्बा है हम इतिहास बदल कर रहेंगे.”
संगीत सोम के इस बयान के बाद ट्विटर ने उनकी जमकर क्लास लगा दी. विरोधी सियासी सुरों से लेकर आम ट्विटर यूजर ने सोम को तमाम नसीहतें दे डालीं.
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि लाल किले को भी गद्दारों ने बनवाया था, क्या प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा फहराना छोड़ देंगे.
AIB के फाउंडर तन्मय भट्ट ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई. उन्होंने लिखा, "ताजमहल दरअसल कोई मुद्दा ही नहीं है लेकिन नेता इस देश को बांटने की कोशिश करते रहेंगे और यहां ट्विटर पर हम राइट विंग, लेफ्ट विंग खेलते रहते हैं”
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सोम को घेरने में कसर नहीं छोड़ी. प्रियंका ने ट्वीट किया, "संगीत सोम मुजफ्फरनगर दंगों को भड़काने के आरोपी हैं, दाग के बारे में उनसे बेहतर कौन जानता है. शर्म तो बेच खाई है."
आपको याद दिला दें, कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से जारी बुलकेट से भी ताजमहल गायब कर दिया गया था जिसको लेकर जमकर राजनीतिक विवाद सामने आए. विवाद के बाद योगी आदित्यनाथ और मंत्री रीता बहुगुणा जोशी
डालिए नजर, कुछ और ट्वीट्स पर जो संगीत सोम को खूब लताड़ रहे हैं--
वैसे संगीत सोम और विवादों का साथ कोई नया नहीं है. इससे पहले भी वो मुजफ्फरनगर दंगों से लेकर तमाम दूसरे विवादों में शामिल रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)