Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शोभा डे थैंक यू: अब दौलतराम मोटू पुलिसवाला नहीं कहलाएगा

शोभा डे थैंक यू: अब दौलतराम मोटू पुलिसवाला नहीं कहलाएगा

दौलतराम का मुंबई के सैफी अस्पताल में इलाज शुरू

द क्विंट
सोशलबाजी
Updated:
(फोटो: Twitter)
i
(फोटो: Twitter)
null

advertisement

मोटापा शौक नहीं बीमारी होती है, काश! ये लोग समझ पाते. शोभा डे भी नहीं समझीं और बीएमसी चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश के पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की तस्वीर ट्वीट कर मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाने की कोशिश की. लेकिन पिछली कई बार की तरह शोभा का ट्वीट उल्टा उनके ही गले का फांस बन गया. दौलतराम की तस्वीर ट्वीट करने पर उन्हें ट्रोल किया गया, मुंबई पुलिस ने भी शोभा को करारा जवाब दिया.

शोभा की गलती ने संवार दी दौलतराम की जिंदगी

मध्य प्रदेश पुलिस के इंसपेक्टर दौलतराम जोगावत. (फोटो: Twitter)

दरअसल दौलतराम का मोटापा उनकी बीमारी की वजह से है. खुद दौलतराम ने ये बताया है कि उन्हें 'इंसुलिन असंतुलन' बीमारी है, जिसकी वजह से उनका वजन 180 किलो के आसपास है. अब शोभा डे के ट्वीट से उन्हें बड़ा फायदा मिला है. दौलतराम का मुफ्त इलाज मुंबई के सेंटर फॉर ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव सर्जरी के डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के नीमच में तैनात दौलतराम काफी खुश हैं, उन्होंने अपने डिपार्टमेंट के लोगों से मुंबई आने से पहले कहा था कि अगर इलाज से उनका वजन घट जाता है तो उन्हें बड़ी खुशी होगी. वैसे दौलतराम को शोभा-डे को भी थैंक-यू कहना चाहिए. अगर शोभा ये गलती न करतीं तो शायद मध्य प्रदेश पुलिस दौलतराम की आर्थिक मदद नहीं करती.

मिली जानकारी के मुताबिक VLCC की वंदना लूथरा भी दौलतराम को वजन घटाने में मदद करने का ऑफर पहले दे चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Feb 2017,01:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT