Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 सोशल मीडिया डिक्शनरी: Like से लेकर Troll तक के टर्म यहां जानिए

सोशल मीडिया डिक्शनरी: Like से लेकर Troll तक के टर्म यहां जानिए

सोशल मीडिया से जुड़े हर टर्म का मतलब आसान तरीके से समझिए

द क्विंट
सोशलबाजी
Updated:


सोशल मीडिया से जुड़े कई ‘टर्म’ हर रोज हमारे सामने आते हैं
i
सोशल मीडिया से जुड़े कई ‘टर्म’ हर रोज हमारे सामने आते हैं
(फोटो: istock)

advertisement

फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप आज हर किसी की लाइफ से गहराई से जुड़ता जा रहा है. इसके बावजूद हर रोज सोशल मीडिया से जुड़े कई टर्म हमारे सामने आते हैं, जिनका कभी हमें पता होता है, कभी नहीं. ऐसे ही कुछ टर्म और उनके मतलब यहां दिए हुए हैं, जो आपके काम की चीज साबित हो सकते हैं.

वायरल (Viral):

आपने अक्सर सुना होगा कि ये पोस्ट, तस्वीर, वीडियो वायरल हो रही है. इसका मतलब है कि सोशल नेटवर्क यानी फेसबुक, ट्विटर या वॉट्सऐप पर वो पोस्ट या तस्वीर काफी तेजी से फैल चुकी है, लोग उसे अपने नेटवर्क में तेजी से शेयर कर रहे हैं.

ट्रेंड (Trend):

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर कोई पोस्ट, खबर, तस्वीर या कुछ और, थोड़े समय के लिए ज्यादा देखी या पढ़ी जा रही है, तो उसे ट्रेंडिंग कहा जाता है.

ट्रेंड और वायरल में इतना ही अंतर है कि वायरल पहले ही खूब शेयर हो चुका होता है और वहां उस पोस्ट, खबर, तस्वीर थोड़े लंबे समय से फैल रहा होता है. वहीं ट्रेंड में ये ड्यूरेशन कम होता है.

उदाहरण के लिए, 6 जुलाई को एक्टर रणवीर सिंह के जन्मदिन पर ट्विटर पर #HappyBirthdayRanveerSingh ट्रेंड कर रहा था. लोग उन्हें इस हैशटैग के साथ बधाई दे रहे थे, इसलिए ये ट्रेंड कर रहा था. कुछ समय बाद ये ट्रेंड से हट गया.

ट्रोल (Troll):

ट्रोल इंटरनेट या सोशल मीडिया के ऐसे सदस्य होते हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी खास शख्स, पार्टी, कंपनी या बात को लेकर भड़काऊ, विवादित या मजाकिया कंटेंट शेयर करते हैं. इस कंटेंट या मैसेज का सीधा मतलब उस शख्स, पार्टी, कंपनी या बात का मजाक उड़ाना या उसको अपमानित करना होता है.

ऐसा तब भी होता है, जब सोशल मीडिया पर कोई बहस चल रही हो, तो कुछ सदस्य पूरी बात का रुख मोड़ देते हैं. जैसे एक शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उसे ट्रॉल किया. ढिंचैक पूजा के ही गाने को लेकर यूजर्स ने तरह-तरह के मजाकिया कमेंट्स कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए.

शेयर (Share):

शेयर का ऑप्शन आपको हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा. इस ऑप्शन के इस्तेमाल से आप किसी पसंद के पोस्ट, तस्वीर, वीडियो को दूसरों से साझा कर सकते हैं या उन्हें भेज सकते हैं. ये ऑप्शन फेसबुक, यूट्यूब पर शेयर के नाम से होता है.

इंस्टाग्राम पर इसका सिर्फ सिंबल होता है जिसे आप पर्सनल मैसेज के तौर पर भेज सकते हैं और ट्विटर पर ये ऑप्शन रीट्वीट के नाम से होता है.

स्टेटस (Status):

सोशल मीडिया पर स्टेटस का इस्तेमाल आप उस समय क्या सोच रहे हैं, कर रहे हैं या करना चाह रहे हैं या आप अपनी मर्जी से कुछ भी लिखने के लिए करते हैं. फेसबुक पर आप "Write Something" पर जा कर लिख सकते है. वहीं वॉट्सऐप पर किसी कॉन्टैक्ट डिटेल से ये स्टेटस भी जुड़ा होता है, जिसे आप जब चाहे तब बदल सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्टोरी (Story):

सोशल मीडिया पर स्टोरी का मतलब होता है, आपकी किसी वीडियो या तस्वीर या पोस्ट से. फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, हाइक यहां तक कि whatsapp पर भी स्टोरी शेयर का ऑप्शन उपलब्ध है.

लाइक (Like):

सोशल मीडिया पर अगर आपको कोई पोस्ट अच्छा लगता है, तो ये बताने के लिए आप Like का इस्तेमाल करते है. दरअसल, हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका एक सिंबल होता है, जैसे फेसबुक पर अंगूठा बना होता है, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर दिल का निशान होता है. आप उस पर क्लिक कर ये बता सकते हैं कि स्टोरी आपको पसंद आई.

फॉलो (Follow):

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जब आप किसी शख्स, कंपनी, राजनीतिक पार्टी, ग्रुप की एक्टिविटी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप उसे फॉलो करते हैं. इसके लिए फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर ऑप्शन होता है जिसके जरिए आप फॉलो कर सकते हैं. इसके बाद फॉलो की गई आइडेंटिटी की हर जानकारी आपको मिलती रहेगी.

इसका निशान ट्विटर पर किनारे की तरफ बना होता है. इसके जरिए आप किसी को फॉलो कर सकते हैं.

अनफॉलो (Unfollow):

अनफॉलो का इस्तेमाल आप तभी कर सकते है जब आपने किसी शख्स, कंपनी, राजनीतिक पार्टी, ग्रुप को फॉलो किया है, ये ऑप्शन आप तब इस्तेमाल कर सकते है जब आप उनकी गतिविधि नहीं जानना चाहते. अनफॉलो करने के बाद उससे जु़ड़ी हुई जानकारी आपके अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखेगी.

‘फॉलो’ वाले ऑप्शन से ही ‘अनफॉलो’ किया जाता है. अगर आपने किसी को ‘फॉलो’ किया है, तभी आप उसे ‘अनफॉलो’ कर सकते हैं. अगर आपने गलती से किसी को ‘फॉलो’ कर दिया हैं, तो ‘अनफॉलो’ कर सकते हैं.

हैशटैग(#):

हैश के सिंबल (#) को किसी एक शब्द या कई शब्दों को जोड़कर लगाया जाता है. जैसे- #ModInIsreal, अब ये एक की-वर्ड या किसी सब्जेक्ट के पहचान के लिए प्रयोग किया जाता है. इसे इस्तेमाल करने से वो शब्द आसानी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ढूंढा जा सकता है.

हैशटैग किसी सब्जेक्ट के ट्रेंड करने की भी जानकारी देता है. जब भी यूजर अपने पोस्ट में हैशटैग जोड़ता है, तो इसे तुरंत सोशल नेटवर्क की लिस्ट में जोड़ लिया जाता है.

Phototgrab: Twitter

टैग @:

इस सिंबल को 'एट द रेट' कहते है इसका इस्तेमाल टैग करने के लिए किया जाता है. सोशल मीडिया में इसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति,कंपनी के पेज या प्रोफाइल को ढूंढने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है.

उदाहरण के लिए, इसमें @AbhayVishen नाम के यूजर्स को ट्विटर पर टैग किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jul 2017,12:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT