WhatsApp ने शुरू किया टू स्टेप वेरिफिकेशन, जानिए इसके फायदे

ग्राहक दो चरणों की इस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को सेटिंग में जाकर, फिर एकाउंट में जाकर शुरू कर सकते हैं.

द क्विंट
सोशलबाजी
Updated:
WhatsApp ने सभी मोबाइलों के लिए दो चरणों का वेरिफिकेशन शुरू किया (फोटो: <b>The Quint</b>)
i
WhatsApp ने सभी मोबाइलों के लिए दो चरणों का वेरिफिकेशन शुरू किया (फोटो: The Quint)
null

advertisement

WhatsApp ने अपने ग्राहकों के अकाउंट की सुरक्षा और बढ़ाने के लिए दो चरणों की जांच प्रक्रिया शुरू की है. ये सभी मोबाइल डिवाइसों के लिए है, जिसपर पिछले कई महीनों से काम किया जा रहा था.

कैसे शुरू करें टू स्टेप वेरिफिकेशन ?

ग्राहक दो चरणों की इस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को सेटिंग में जाकर, अकाउंट में क्लिक कर शुरू कर सकते हैं. इसे एक्टिवेट करने के बाद यूजर्स का अकाउंट और सुरक्षित हो जाएगा. एक्टिवेट करने के दौरान आपको 6 डिजिट का एक पासकोड बनाना होगा साथ ही अपने रजिस्टर्ड इमेल को भी देना होगा.

यह नया फीचर वाट्सएप के सभी 1.2 अरब ग्राहकों के लिए है, जो आईफोन, एंड्रायड और विंडोज पर इसका इस्तेमाल करते हैं.

-इनपुट आईएएनएस से

ये भी पढ़ें

वॉट्सऐप का नया फीचर, अब ट्रैक कर पाएंगे दोस्तों की लोकेशन

WhatsApp पर अब सिर्फ 10 नहीं, 30 इमेज कर सकते हैं शेयर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Feb 2017,10:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT