advertisement
बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता सनी देओल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है. देओल से मुलाकात बाद पीएम मोदी ने उनके साथ एक फोटो साझा किया और ट्वीट किया, "मुझे सनी देओल की मानवता और एक बेहतर भारत के लिए उनके गहरे जुनून ने प्रभावित किया. आज उनसे मिलकर अच्छा लगा. हम गुरदासपुर में उनकी जीत की कामना करते हैं." प्रधानमंत्री ने देओल की सुपरहिट फिल्म गदर का एक डायलॉग भी लिखा, "हम दोनों सहमत हैं --हिंदुस्तान जिंदाबाद है, था और रहेगा.’’
सनी देओल और पीएम की इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी एक्साइटेड हैं. एक से बढ़कर एक मीम्स , व्यंग्य और बधाई शेयर की जा रही है. कुछ लोग इसे '56 इंच के सीने और 2.5 किलो के हाथ का मिलन’ बता रहे हैं.
एक यूजर ने तो सनी देओल को एवेंजर का विलेन थानोस ही घोषित कर दिया और कैप्शन लिखा- कांग्रेस की चुटकी बजने वाली है
सनी देओल गुरदासपुर से सियासी मैदान में उतर रहे हैं. गुरुदासपुर से बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना चार बार सांसद निर्वाचित हुए थे. कैंसर की बीमारी के कारण अप्रैल 2017 में उनका निधन हो गया. वह उस समय सांसद थे. विनोद खन्ना यहां से पहली बार 1998 में निर्वाचित हुए थे. उसके बाद 1999,2004 और 2014 में वह गुरुदासपुर से सांसद चुने गए. वह 2009 में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा से कम ही वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे. खन्ना 2014 में 1.38 लाख से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे.
खन्ना के निधन के बाद गुरुदासपुर में अक्टूबर 2017 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ 1.93 लाख वोट से चुनाव जीते थे. वह पंजाब में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. जाखड़ एक बार फिर इस सीट से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)