सुषमा ने आखिर किसको दी सस्पेंशन की धमकी?

यह पहला मामला है जब सुषमा इस तरह ट्विटर पर भड़कती नजर आईं, वरना वह ट्विटर पर मदद के लिए ही जानी जाती हैं.

स्मृति चंदेल
सोशलबाजी
Updated:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो:Reuters)
i
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो:Reuters)
null

advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर लोगों की फरियाद सुनती हैं और उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. लेकिन ट्वि‍टर पर इतना एक्टिव रहना कभी-कभी उनके लिए मुसीबत बन जाती है.

लोग साधारण सी परेशानियों के लिए भी सुषमा से मदद की गुहार लगाते हैं, तभी तो इस बार सुषमा ट्विटर पर भड़कती हुई नजर आईं.

पत्नी के ट्रांसफर के लिए सुषमा से मांगी मदद

पुणे में काम कर रहे एक आईटी कर्मचारी स्मित राज, झांसी रेलवे में काम कर रही अपनी पत्नी का ट्रांसफर कराना चाहते थे. लेकिन ट्रांसफर न होने पर उन्होंने सीधे सुषमा स्वराज को ट्वीट कर दिया और मदद के लिए लगा दी गुहार.

स्मित ने ट्वीट में लिखा कि

क्या आप हमारा वनवास खत्म करने में मदद करेंगी. मेरी पत्नी झांसी में रेलवे एम्पलॉयी हैं और मैं यहां पुणे में काम करता हूं. हम करीब एक साल से दूर रह रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

और फिर भड़क गईं सुषमा

सुषमा ने स्मित के इस ट्वीट का जवाब भड़कते हुए दिया और जवाद दिया,

अगर तुम या तुम्हारी पत्नी मेरे मंत्रालय में काम कर रहे होते, तो इस तरह से ट्विटर पर ट्रांसफर की अर्जी देने के लिए अब तक सस्पेंशन ऑर्डर दे चुकी होती.

मामला रेल मंत्री के पास पहुंचा

हालांकि सुषमा ने इस ट्वीट को रेल मंत्री सुरेश प्रभु को फॉरवर्ड कर दिया है. जहां प्रभू ने मामले को उनकी नजर में लाने के लिए सुषमा का शुक्रिया किया और नियम के मुताबिक कार्रवाई करने की बात कही है.

यह पहला मामला है जब सुषमा इस तरह ट्विटर पर भड़कती नजर आईं, वरना वह ट्विटर पर मदद के लिए ही जानी जाती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jan 2017,09:41 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT