शुक्रिया सुषमा, हनीमून कपल्स की मदद करने के लिए

पत्नी का पासपोर्ट खो गया, फिर हनीमून पर अकेले गए फैजान ने सुषमा का ध्यान खींचने के लिए क्या क्या किया, पढ़िए

द क्विंट
सोशलबाजी
Published:
फैजान पेशे से एक फोटोग्राफर है. (फोटो: Twitter)
i
फैजान पेशे से एक फोटोग्राफर है. (फोटो: Twitter)
null

advertisement

सुषमा स्वराज की ये पहल वाकई काबिल- ए- तारीफ है. हम आपको सिलसिलेवार तरीके से पूरी स्टोरी बताएंगे लेकिन सबसे पहले ये जान लीजिए कि एक हनीमून कपल यूरोप जा रहा था लेकिन आखिरी मौके पर पत्नी का पासपोर्ट ही खो गया. फिर क्या- क्या कैसे हुआ ये पढ़िए...

पासपोर्ट खोने पर फैजान के खट्टे- मीठे ट्वीट्स

फैजान और उनकी पत्नी ने शादी के बाद यूरोप जाने का प्लान बनाया. फैजान ट्विटर पर अपने दोस्तों से काफी दिनों से यूरोप ट्रैवल को लेकर जानकारियां मांग रहे थे. इस बीच अचानक 4 अगस्त को फैजान का ट्वीट आया कि उनकी पत्नी का पासपोर्ट खो गया है और अब मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

6 अगस्त को फैजान ने फिर इस बारे में ट्वीट किया जिसका मतलब ये है कि पासपोर्ट अब फाइनली गुम हो चुका था और उन्हें पासपोर्ट ऑफिस से ये पता चल चुका होगा कि हनीमून पर उनकी पत्नी का उनके साथ जाना लगभग नामुमकिन है. हो सकता है वो बाद में ज्वाइन कर लें. 

तो फिर फैजान अकेले हनीमून पर निकल लिए. एयरपोर्ट पर ट्विटर के जरिए अपना गम पूरा दुनिया को बताया.

(नोट- अबतक विदेश मंत्रालय का कोई भी रिएक्शन फैजान मामले पर नहीं आया था.)

अकेले इटली पहुंच गए फैजान

8 अगस्त को फैजान इटली पहुंच गए. घूमना फिरना भी शुरू कर दिया. ट्विटर पर तस्वीरें भी पोस्ट कर दीं. 

और फिर क्लिक की ये तस्वीर

फैजान ने 9 अगस्त को यूरो रेल में सफर करने के दौरान ये तस्वीर क्लिक की और ट्वीटर पर पोस्ट कर दिया. फोटो के साथ सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय को भी टैग किया और फिर क्या था, वही हुआ जिसका इंतजार फैजान लंबे समय से कर रहे थे. हमारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फौरन फैजान के ट्वीट पर जवाब भेजा.

ट्विटर पर सुषमा के जवाब के बाद फैजान का प्रोफाइल ट्विटर पर जमकर देखा जा रहा है. खुद फैजान ने ट्वीट कर कहा है कि इतने विजिटर्स उनकी प्रोफाइल पर आ रहे हैं कि उनका अकाउंट हैंग हो जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT